दीपक मिश्रा
हरिराम आर इंटर कॉलेज मायापुर हरिद्वार में स्वर्गीय इंद्र मोहन बडोनी की जयंती निबंध प्रतियोगिता व भाषण प्रतियोगिता के साथ संपन्न हुई प्रतियोगिता का प्रारंभ भाजपा नेता धर्मेंद्र चौहान पूर्व पार्षद शुभम मंडोला वह पूर्व प्रधानाचार्य रमेश चंद्र शर्मा ने किया इस अवसर पर प्रधानाचार्य डॉक्टर अरविंद शर्मा ने स्वर्गीय इंद्र मोहन के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि हमें उत्तराखंड आंदोलनकारी के सपनों को साकार करते हुए कार्य करना होगा और उत्तराखंड को देश का सर्वश्रेष्ठ राज्य बनाने की दिशा में प्रयास करना होगा खेल प्रशिक्षक भारत भूषण ने इस अवसर पर कहा कि उत्तराखंड जो एक युवा राज्य है इसको हमें युवा बनाए रखते हुए इसके संसाधनों का उचित दोहन करना होगा साथ ही इसके प्राकृतिक वातावरण को भी संरक्षित और सुरक्षित रखना होगा इस अवसर पर प्रवीण त्यागी डॉक्टर सरीन कुमार श्रवण कुमार जागृति पंडित निधि शर्मा निशा कुमारी सुषमा शर्मा राजीव कौशिक अनमोल यादव यज्ञ राज भट्ट राजेश कुमार आदि ने अपने विचार रखें
निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राओं में चंदा चंदा सलोनी निशा मिली प्रियांशी तनु निलांशी नैना हिमांशु आर्यन अभिमन्यु वंशिका कोमल अंशु चंद्र प्रकाश चाहत वंश सेमवाल विनीत तेजस शर्मा रूप चांदनी राजेंद्र गौरी आकाश सागर शिवानी अंशिका आयुषी आदि रहे