दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 10 फरवरी। उत्तरकाशी के जखोल गाँव में राहत सामग्री वितरित कर शांतिकुंज आपदा राहत दल लौट आया। ज्ञात हो कि उत्तरकाशी के मोरी तहसील के गांव जखोल में विगत दिनों आग लगने से कई परिवार बेघर हो गये थे। पीड़ितों की मदद करने के लिए शांतिकुंज आपदा राहत दल राशन, कपड़े, कंबल, बर्तन, तिरपाल सहित अन्य घरेलु उपयोग का सामान लेकर उत्तरकाशी पहुंचा था। स्थानीय परिजनों के सहयोग से शांतिकुंज दल ने सभी जरूरतमंद परिवारों तक राहत सामग्री पहुंचायी। स्थानीय लोगों ने इस मानवीय पहल के लिए शांतिकुंज का आभार व्यक्त किया। उल्लेखनीय है कि जब-जब कोई दैवीय या मानवीय दुर्घटनाएँ होती हैं तो गायत्री परिवार सक्रिय भागीदारी निभाता रहा है। शांतिकुंज व्यवस्थापक योगेन्द्र गिरी ने बताया कि मंगल सिंह गढ़वाल के नेतृत्व में सात सदस्यीय आपदा राहत दल उत्तरकाशी गया था।