दीपक मिश्रा
भाजपा राष्ट्रीय सह-कोषाध्यक्ष व सासंद राज्यसभा डा.नरेश बंसल ने भारत के उपराष्ट्रपति पद पर सी. पी . राधाकृष्णन को निर्वाचित होने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएँ ।डा. नरेश बंसल ने आज संसद भवन मे उपराष्ट्रपति चुनाव मे अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि यह झुठे सेकुलरिज्म पर भारतीय राष्ट्रवाद की जीत है।आदरणीय प्रधानसेवक नरेंद्र भाई मोदी के नेतृत्व व मार्गदर्शन मे एनडीए एकजुट है व विकसित,आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर है।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि श्री सीपी राधाकृष्णन पिछले चार दशकों से निरंतर समाज और राजनीति में समर्पण, लोकसभा सांसद के रूप में प्रभावशाली प्रतिनिधित्व, भाजपा संगठन में क्षेत्रीय नेतृत्व, राज्यपाल के रूप में विभिन्न राज्यों में प्रशासनिक अनुभव — ये सभी योग्यताएं इस सम्मानजनक पद के अनुकूल हैं।
डा. नरेश बंसल ने कहा कि उन्हे विश्वास है कि वह उपराष्ट्रपति के रूप में राष्ट्रीय एकता, संवैधानिक गरिमा और प्रतिनिधित्व की गरिमा को नई ऊँचाइयों तक ले जाएंगे।उनके नेतृत्व मे निश्चित रूप से नए आयाम स्थापित होगें।