दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 11 सितम्बर। लायंस क्लब ग्रेटर की और से डा.हरिराम आर्य इंटर कालेज में शिक्षक सम्मान ंसमारोह का आयोजन किया गया। समारोह में लायंस क्लब ने विद्यालय के उप प्रधानाचार्य प्रवीण त्यागी, डा.सरीन कुमार, निधि शर्मा, प्रियंका शर्मा, जागृति पंडित, श्रवण कुमार, यज्ञराज भट्ट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य डा.अरविंद शर्मा ने कहा कि समाज को नई दिशा देने की जिम्मेदारी जहां शिक्षकों की है वहीं समाज को भी शिक्षकों के सम्मान और उनके हित के लिए आगे आना होगा। क्लब के पदाधिकारियों ने शिक्षा और शिक्षक सम्मान के लिए कार्य करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के शिक्षक दीपक मिश्रा ने किया। इस अवसर पर अनमोल यादव, राजेश कुमार, राजीव कौशिक, आशीष कुमार, नीरज कुमार, निशा कुमारी, संजय कुमार, लायंस क्लब के अध्यक्ष मेहुल सिंघल, सचिव विश्रांत शर्मा, कोषाध्यक्ष दीपक गर्ग, वरुण शर्मा, गौरव शर्मा, कार्तिक शर्मा, राजेश भार्गव, नीलू खन्ना, संजय खन्ना, जगमोहन कौशल आदि ने भी विचार रखे।