दीपक मिश्रा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचीन यज्ञशाला में उत्तराखंड शासन के सचिव संस्कृत शिक्षा दीपक कुमार ने प्रधानमंत्री की आरोग्यता एवं दीर्घायु के लिए हवन यज्ञ किया।
ऋषिकुल विद्यापीठ ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय के प्राचीन यज्ञशाला में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आरोग्यता एवं दीर्घायु के लिए सचिव दीपक कुमार उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डॉक्टर दिनेश शास्त्री कुलसचिव गिरीश कुमार अवस्थी सहायक निदेशक डॉ वाजश्रवा आर्य एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ बलदेव प्रसाद चमोली ने हवन यज्ञ किया।
इस अवसर पर छात्रों को ूसंबोधित करते हुए दीपक कुमार ने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री वर्तमान समय में विश्व के प्रतिष्ठित नेता के रूप में होकर सामने आए हैं उनकी दूर दृष्टि एवं विराट दृष्टिकोण ही भारत को विकसित भारत की ओर अग्रसरित कर रहा है उन्होंने संस्कृत छात्रों से आह्वान किया कि संस्कृत भाषा सिर्फ भाषा मात्रा नहीं है यह एक विचार क्रांति है संस्कृति और संस्कार संस्कृत भाषा में ही निहित है संस्कृत को आत्मसात करने की आवश्यकता है उन्होंने कहा जिस दिन संस्कृत आम जनमानस की भाषा बन जाएगी उसी दिन समाज से भ्रष्टाचार , अन्याय राग द्वेष सब मिट जाएगा।
उन्होंने कहा यही भारतीय संस्कृति का सार भी है।
कुलपति उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय डॉ दिनेश शास्त्री ने छात्रों को भारतीय प्राचीन ज्ञान परंपरा से अवगत कराया साथ ही संस्कृत भाषा में दक्षता हासिल करने का आह्वान किया उन्होंने कहा संस्कृत वैज्ञानिक भाषा के साथ-साथ देश को जोड़ने वाली भाषा भी है।
कुलसचिव उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय गिरीश कुमार अवस्थी ने कहा कि संस्कृत छात्रों को दोयम दर्जे का नहीं समझना चाहिए और छात्रों से उन्होंने आग्रह किया कि वह अपने आप को हीन भावना से ना देखें संस्कृत के छात्र धीर गंभीर होने के साथ-साथ ज्ञान के भी भंडार हैं इसलिए उन्हें हताश निराश होने की आवश्यकता नहीं है प्रयत्न करना प्रत्येक छात्र का कर्तव्य होना चाहिए उन्होंने कहा कि भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री से सीखने की आवश्यकता है कि वह कभी थकते नहीं छात्रों को भी अपने कर्तव्य पथ पर अडिग रहे कर सदैव प्रयत्नशील रहने की आवश्यकता है।
सहायक निदेशक डॉ वाजश्रवा आर्य ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारतीय सभ्यता संस्कृति का भी विकास दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है आज संस्कृत और योग विश्व पटेल पर छाए हुए हैं इसका श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को जाता है।
ऋषिकुल विद्यापीठ के प्राचार्य डॉ बलदेव प्रसाद चमोली ने आए हुए अतिथियों का अंग वस्त्र पहनाकर स्वागत किया साथ ही संस्कृत शिक्षा के विकास को लेकर के महत्वपूर्ण सुझाव संस्कृत शिक्षा सचिव एवं कुलपति को साझा किए।
इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में अतिथियों द्वारा रुद्राक्ष पौधों का रोपण भी किया गया
कार्यक्रम में मुख्य रूप से आचार्य देवी दत्त कांडपाल डॉ नवीन पंत, महेश बहुगुणा, मनोज शर्मा, प्रकाश तिवारी ,केशव बलयानी, चंद्र प्रकाश पांडे, सोहन शर्मा ,अमित शर्मा, कविता, सचिन ढौंढियाल, अंकित जोशी, अथर्व शर्मा, चिन्मय, रोहित उप्रेती, उज्जवल प्रताप, शिवा त्रिपाठी, पीयूष पाठक, नमन जोशी, अक्षय शर्मा सहित अन्य छात्र उपस्थित रहे।