बाबा दीपसिंह इनफोटेक ने ग्राहकों और सर्विस प्रोवाइडल के लिए लांच किए दो नए ऐप

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 23 अक्तूबर। हरिद्वार की आईटी कंपनी बाबा दीपसिंह इनफोटेक ने दो नए मोबाइल ऐप्स हि निडी और हि निडी प्रोबाइडर लॉन्च किए हैं। इनका मुख्य मकसद ग्राहकों और स्थानीय सर्विस प्रोवाइडर्स को एक ही डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जोड़ना है।
ग्राहकों के लिए है हि निडी ऐप-अगर आप सैलून, प्लंबर, एसी रिपेयर, रेस्टोरेंट, जिम सेंटर, पेंटर, बेकरी, कोचिंग इंस्टिट्यूट, प्रॉपर्टी डीलर, पैकर्स एंड मूवर्स, या किसी भी लोकल सर्विस की तलाश में हैं, तो इस एप से आपकी तलाश आसानी से पूरी हो सकती है। नियरबाय सर्विस फीचर के ज़रिए ग्राहक ज़रूरत की सर्विस तुरंत बुक कर सकते हैं। यह ऐप ग्राहकों की रोजमर्रा की जरूरतों को आसान और तेज़ बनाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।
हि निडी सर्विस प्रोवाइडर्स एप सर्विस प्रोवाइडर के लिए लांच किया गया है। छोटे व्यापारी, दुकानदार और फ्रीलांस प्रोफेशनल्स इस एप के जरिए अपने काम को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर प्रमोट कर सकते हैं। 99 रूपए से शुरू होने वाले किफायती सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ, सर्विस प्रोवाइडर्स अपनी प्रोफाइल बनाकर हजारों संभावित ग्राहकों तक पहुंच सकते हैं। एप पर रजिस्ट्रेशन करना भी आसान है। अपने मोबाइल पर ऐप डाउनलोड करें, ईमेल या फोन से लॉगिन करें, अपनी सर्विस डिटेल्स और लोकेशन भरें, और क्यू आर कोड स्कैन कर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
बाबा दीपसिंह इनफोटेक का कहना है कि ये ऐप्स न केवल ग्राहकों को भरोसेमंद सेवाएं देंगे, बल्कि छोटे व्यापारियों को डिजिटल प्लेटफॉर्म पर लाने के साथ रोजगार के नए अवसर भी प्रदान करेंगे। यह कदम डिजिटल इंडिया के विज़न को बढ़ावा देने के साथ हरिद्वार के लोकल बिज़नेस और युवाओं के लिए एक नई उम्मीद लेकर आया है। कंपनी का कार्यालय ज्वालापुर के आर्यनगर में हैं। इच्छुक व्यक्ति कंपनी के कार्यालय से संपर्क अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *