द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

दीपक मिश्रा 

द्वितीय चरण की सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी की खेलकूद प्रतियोगिताएं परेड ग्राउण्ड में विधिवत् प्रारम्भ की गयी।इस अवसर पर राज्यसभा सांसद डा. नरेश बंसल जी की धर्मपत्नी व समाजसेवी श्रीमती क्षमा बंसल के द्वारा वॉलाबाल, खो-खो, कबड्डी एवं पिट्टू के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ियों को मैडल एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका उत्साहवर्द्धन किया।

श्रीमती क्षमा बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन व मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी के प्रयास से यह सुन्दर आयोजन किया जा रहा है।यह केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि युवाओं में ऊर्जा, अनुशासन और राष्ट्रीय चेतना जगाने का एक महाअभियान है। यह प्रयास आगामी ओलंपिक में भारत की गौरवपूर्ण भागीदारी का मार्ग प्रशस्त करेगा और Fit India Movement के साथ-साथ राष्ट्र निर्माण की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम साबित होगा।

युवा नेता श्री सिद्धार्थ बंसल जी ने कहा कि सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी जैसे आयोजन छिपी हुई खेल प्रतिभाओं को मंच प्रदान करते हैं।सांसद चैम्पियनशिप ट्रॉफी के विजेता खिलाड़ी आगे मुख्यमंत्री चैम्पियनशिप ट्रॉफी में प्रतिभाग करेंगे।उन्होंने कहा कि यह आयोजन केवल खेल प्रतियोगिता न होकर युवा शक्ति को दिशा देने और राष्ट्र निर्माण में उनकी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का संकल्प है।उन्होने ऐसे आयोजन के लिए सभी का आभार प्रकट किया।

आज खेली गयी प्रतियोगिताओं का विवरण निम्नवत् है।
अण्डर 19 बालक वर्ग खो-खो प्रतियोगिता मे विधानसभा चकराता ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा रायपुर की टीम तथा तीसरा स्थान सहसपुर ने प्राप्त किया।

अण्डर 19 बालिका वर्ग वॉलीबाल प्रतियोगिता में विधानसभा विकासनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा राजपुर तथा तीसरा स्थान रायपुर ने प्राप्त किया।

अण्डर 19 बालिका वर्ग पिट्टू प्रतियोगिता में विधानसभा सहसपुर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा रायपुर तथा तीसरा स्थान विधानसभा चकराता ने प्राप्त किया।

अण्डर 19 बालिका वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता में विधानसभा विकासनगर ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान विधानसभा मसूरी तथा तीसरा स्थान विधानसभा रायपुर ने प्राप्त किया।

पुरस्कार वितरण समारोह कार्यक्रम में श्री प्रदीप दुग्गल जी, वरिष्ठ कार्यकर्ता- भारतीय जनता पार्टी एवं समाजसेवी श्री सिद्धार्थ बंसल जी,सबंधित अधिकारीगण,कोच व खिलाड़ी उपस्थित रहे।

समाचार लिखे जाने तक बालिका वर्ग की खो-खो बालक वर्ग की वॉलीबाल तथा पिट्टू की प्रतियोगिता जारी थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *