राष्ट्रीय सेवा योजना गुरुकुल कांगड़ी द्वारा ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान का सफल समापन

दीपक मिश्रा 

राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई – 4 द्वारा माटी को नमन, वीरों का वंदन कार्यक्रम के तहत गुरुकुल कांगड़ी के संस्थापक एवम वीर स्वतंत्रता सेनानी अमर हुतात्मा स्वामी श्रद्धानंद जी को पुष्पांजलि अर्पित कर उनका वंदन किया। कार्यक्रम के पहुंचे मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ० रमेश पोखरियाल निशंक ने वीर भूमि गुरुकुल की माटी को अमृत कलश में भर कर माटी को नमन किया। डॉ० निशंक ने इकाई -4 को बधाई देते हुए स्वयंसेवको को चरित्र निर्माण से राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया।राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी मयंक पोखरियाल ने बताया की इस दौरान स्वयंसेवकों द्वारा श्रद्धानंद चौक की सफाई की गई एवम स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में 15 पौधे लगाए। कार्यक्रम में स्वयंसेवक सुब्रत कुमार, विक्की कुमार, सचिन कुमार कालीरमन, मोहम्मद उमेर, यशवंत कुमार, निर्भय चौधरी, विश्वास समेत पूर्व स्नातक एवम विश्वविद्यालय के कर्मचारी भी मौजूद रहे। विश्वविद्यालय के कुलपति एवम कुलसचिव ने कार्यक्रम के सफल आयोजन पर इकाई -4 को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *