दीपक मिश्रा
भारत कें यशस्वी प्रधान मन्त्री माननीय नरेंद्र मोदी जी के 73वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर वार्ड नम्बर 35मौहल्ला कडच्छ ज्वालापुर में बड़े रविदास मन्दिर प्राँगण में एक निःशुल्क चिकित्सा शिविर एवम् आयुष्मान कार्ड बनाने के शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का शुभारम्भ श्री श्यामल प्रधान सदस्य राज्य अनुसूचित जाति आयोग उत्तराखण्ड द्वारा फीता काट कर किया गया। इस शिविर में सैकड़ों लोगो नें निःशुल्क चिकित्सा सेवा ओए दवाइयों का लाभ उठाया। चिकित्सा विभाग की और से डा .प्राची ,विजय फार्मासिस्ट पिंकी ए एन एम रोमा जी एन एम सन्दीप लेब टेक्नीशियन आदेश लेब टेक्नीशियन ,सोनित कुमार लेब टेक्नीशियन ,मीनाक्षी चौहान आशा सुपरवायजर ,आरती चौहान आशा ब्लॉक कॉर्डिनेटर और आशा कार्यकत्रियों रूबी ,मोनिका ,मामो,मीरा ,सोनिया ,विमलेश ,निर्मला ,कौशल ,नीलू ,पूनम ,मीना ,पूनम नौटियाल ,आदि नें शिविर में भाग लिया। इस शिविर में वरिष्ठ भाजपा नेता समाज सेवी श्री योगेन्द्र पाल रवि ,अनिल दूबे ,पवन दबोडिये ,विनोद कुमार ,विजय पाल आदि नें विशेष सहयोग प्रदान किया और आयोजन को सफल बनाया। इस अवसर पर प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदीजी को उनके जन्मदिन की शुभकामनाऐं प्रेषित की गयी और उनके दीर्घायु होने की कामना की गयी।