दीपक मिश्रा
हरिद्वार-21 नवम्बर कन्या गुरूकुल परिसर, गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार मे 18-24 नवम्बर तक आयोजित किये जा रहे फिट-इण्डिया सप्ताह के अन्तर्गत परिसर की छात्राओं ने ड्रिल तथा फिटनेस से जुडी अनेक गतिविधियों मे भाग लेकर स्वस्थ्य जीवन यापन का संकल्प लिया। परिसर कोर्डिनेटर प्रो0 सुचित्रा मलिक ने छात्राओं को स्वस्थ्य जीवन से जुडे अनेक अनुभव साझा करते हुये कहॉ कि स्वस्थ शरीर के लिए स्वस्थ्य दिनचर्या तथा स्वस्थ्य विचार के लिए स्वस्थ्य मानसिकता का होना परम आवश्यक है। स्वस्थ्य शरीर मे स्वस्थ्य मस्तिष्क निवास करता है। युवावस्था मे दिनचर्या तथा मन का सकारात्मक होना विद्यार्थी जीवन के लिए अमूल्य निधि है। जिसके संरक्षण के लिए विद्यार्थी को सजग रहना पडता है।
इस मेधा के प्रभाव से विद्यार्थी अपने जीवन मे उन्नयन एवं लक्ष्य प्राप्ति करता है। युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के निर्देशन मे पूरे देश मे फिट इण्डिया मोमेन्ट का आयोजन किया जा रहा है। कन्या गुरूकुल परिसर की छात्राओं ने भारतीय परम्परागत फ्री हैंड, लेजियम, डम्बल, मर्चिंग तथा चिन-अप, सिट-अप जैसी गतिविधियों के माध्यम से शरीर को स्वस्थ्य रखने मे मदद मिलती है। इस अवसर पर प्रो0 नमिता जोशी, प्रो0 सीमा शर्मा, प्रो0 मुदिता अग्निहोत्री, प्रो0 सुरेखा राणा, प्रो0 अंजलि गोयल, डॉ0 दीपा गुप्ता, डॉ0 निशा शर्मा, डॉ0 बबीता शर्मा, डॉ0 बिन्दु मलिक, हिमानी शर्मा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉ बिन्दु मलिक द्वारा किया गया।