दीपक मिश्रा
बुधवार को बहादराबाद भाजपा मंडल के होटल फ्लोरिक में
भाजपा ने 1 मार्च से 3 मार्च तक चलने वाले लाभार्थी संपर्क अभियान की कार्यशाला का आयोजन किया। कार्यशाला में मंडल स्तर के पदाधिकारियों, शक्तिकेंद्र संयोजक बूथ पदाधिकारियों ने भाग लिया।
कार्यशाला में रानीपुर विधायक आदेश चौहान ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत, किसान सम्मान निधि और कई अन्य योजनाओं ने सबसे जरूरतमंद और वंचित नागरिकों के उत्थान में मदद की।
उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार समाज के वंचित वर्ग के उत्थान के लिए जबरदस्त काम कर रही है। मोदी सरकार द्वारा कई साहसिक और ऐतिहासिक कदम उठाए गए हैं, जिससे हम सभी को लाभ मिला है। जिसे की बूथ स्तर तक लेकर जाना है।
जिला महामंत्री आशुतोष शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा शुरू की गई योजनाओं से अधिकांश महिलाएं, युवा और विशेषकर किसान लाभान्वित हुए हैं। लाभार्थी संपर्क अभियान में हर लाभार्थी तक कार्यकर्ताओं को पहुंचना है।
मंडल अध्यक्ष नागेंद्र राणा ने कहा कि कौशल विकास, मुद्रा और आयुष्मान भारत जैसी केंद्रीय योजनाओं के लाभ से सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास की तर्ज पर समाज के सभी वर्गों का विकास हुआ है। उज्ज्वला, हर घर जल, स्वच्छ भारत सहित अनेक जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।
कार्यशाला में जिला उपाध्यक्ष एवं मंडल प्रभारी निर्मल सिंह, लव शर्मा, अनुसूचित मोर्चा जिला अध्यक्ष संजय कुमार,विधानसभा विस्तारक राजीव गुप्ता, मंडल महामंत्री चमन चौहान, मनोज प्रालिया,विपिन शर्मा,जिला पंचायत सदस्य मीनाक्षी चौहान मनोज प्रालिया,गोपी चौहान,शोभित चौहान,विनीत चौहान,नीरज प्रधान,अनिल चौहान,ईश्वर चौहान,चित्रा शर्मा,ऋषिपाल ,विजय चौहान,रविन्द्र,कमल प्रधान,बिन्दर पाल आदि भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
भवदीय
अतुल वशिष्ठ
मीडिया प्रभारी विधायक रानीपुर