दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 23 जून। भीषण गर्मी से राहगीरों, पर्यटकों एवं यात्रीयों को राहत पहुंचाने के लिए चितरंजन हेल्प फाउंडेशन द्वारा ज्वालापुर स्थित पुल जटवाड़ा पर छबील लगाकर ठंडे मीठे शरबत का वितरण किया। चितरंजन हेल्प फाउंडेशन के संस्थापक अंकित सूद एवं दामिनी रावत ने कहा कि मानव सेवा ही सबसे बड़ा धर्म है। पर्यावरण में आए बदलाव की वजह से तापमान लगातार बढ़ रहा है। जिससे सभी को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। भीषण गर्मी से लोगों को कुछ राहत मिल सके। इस उद्देश्य से छबील का आयोजन कर ठंडे शर्बत का वितरण किया गया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण में आए असंतुलन को दूर करने के लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे। पर्यावरण असंतुलन दूर करने के लिए अधिक से अधिक पौधारोपण करें और वृक्ष बनने तक उनकी देखभाल करें। इस दौरान अंकित सूद, दामिनी रावत, शिखा, प्रिया, अर्शी, अंशिका रावत, आकाश चंचल, मयंक प्रधान, कमल राजपूत, अमूल चंचल, अरुण, अमन,शुभम आदि मौजूद रहे।
फोटो नं.5-शर्बत वितरण करते हुए