दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 8 जुलाई। आचार्य योगेंद्र का जन्म दिन भेल सेक्टर वन स्थित आर्य समाज मंदिर में आर्य परिवारों की मौजूदगी में मनाया गया। इस अवसर पर पंतजलि विवि के प्रति कुलपति डा.महावीर अग्रवाल, उत्तराखंड संस्कृत विश्वविद्यालय के कुलपति डा.दिनेश कुमार, गु.का.विवि के कुलपति सोमदेव सातांशु, शिवालिक नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष विभास सिन्हा, प्रो. दीनदयाल, उत्तराखंड आर्य प्रतिनिधि सभा के मंत्री चन्द्रप्रकाश, डा.योगेश कुमार, आर्य समाज इंद्रलोक सिडकुल के प्रधान चैधरी देवपाल सिंह राठी, मंत्री जोबिंदरपाल आर्य, भेल आर्य समाज के संरक्षक ओपी बत्रा, अशोक माणिक ताला, प्रधान डा.महेन्द्र आहूजा, मंत्री मदन सिंह, कोषाध्यक्ष राकेश गुप्ता, आर्य समाज हरिद्वार के अध्यक्ष डा.श्याम सिंह, रुड़की आर्य समाज के पदाधिकारियों ने आचार्य योगेंद्र को बधाई व शुभकामनाएं दी।