हरिद्वार यूनिवर्सिटी में नर्सिंग विभाग द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित-

दीपक मिश्रा 

 

आज दिनांक 20/02/2025 को हरिद्वार यूनिवर्सिटी के नर्सिंग विभाग द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वाइकल कैंसर, ब्रेस्ट सेल्फ एग्जामिनेशन और मेंस्ट्रुअल हाइजीन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। यह कार्यक्रम यूनिवर्सिटी के ऑडिटोरियम में दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक आयोजित किया गया, जिसमें सभी महिला फैकल्टी और विभिन्न विभागों की छात्राओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर प्रो-वाइस चांसलर डॉ. रमा भार्गव, वाइस चांसलर डॉ. धरमवीर सिंह और नर्सिंग कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो. सोनिया शर्मा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम में गेस्ट लेक्चरर के रूप में डॉ. पूजा मित्तल (MBBS, MD) OBG डिपार्टमेंट, मेदांता हॉस्पिटल, गुरुग्राम से विशेष रूप से आमंत्रित थीं। उन्होंने नॉर्मल मेंस्ट्रुएशन की जांच की तकनीक, पीसीओडी और पीसीओएस के बारे में विस्तृत जानकारी दी।

कार्यक्रम के दौरान छात्राओं ने विभिन्न सवाल पूछकर अपने संदेह दूर किए। यह सत्र छात्राओं के लिए अत्यंत सूचनाप्रद और उपयोगी रहा, जिससे उन्हें महिला स्वास्थ्य से जुड़ी महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्राप्त हुईं। हरिद्वार विश्वविद्यालय रुड़की छात्र-छात्राओं के लिए अनेक उपयोगी कार्यक्रम आगे भी ऐसे ही करता रहेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से नर्सिंग विभाग के प्रिंसिपल प्रोफेसर सोनिया शर्मा असिस्टेंट प्रोफेसर विनीत पांडे व मानसी मौर्य, डॉ हिमाद्री, आकांक्षा मिश्रा, मिर्लानीनी सिंह, आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *