भारतीय जनता पार्टी पूर्व सांसद राष्ट्रीय खाद सुरक्षा समिति की अध्यक्ष लोकैट चटर्जी ने हरिद्वार बंगला समाज के लोगो के साथ अटल गेस्ट हाउस मे चर्चा की

दीपक मिश्रा 

एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान के तहत भारतीय जनता पार्टी पूर्व सांसद राष्ट्रीय खाद सुरक्षा समिति की अध्यक्ष लोकैट चटर्जी ने हरिद्वार बंगला समाज के लोगो के साथ अटल गेस्ट हाउस मे चर्चा की
चर्चा को सम्बोधित करते हुए पूर्व सांसद लोकैट चटर्जी ने कहा की बंगाल मे आज हालात बहुत ख़राब है केवल माइनॉरिटी और रोहिंग्या लोगो की सरकार चल रही है कोलकत्ता में हिंदुओं का रहना मुस्किल हो गया है आज देश भर में बंगाली समाज के लोगो अपने को सुरक्षित महसूस कर रह है पर अपने ही राज्य मे बंगाली ख़ुद को ठगा मान रहे है आज देश भर में बंगाली समाज से आवाज उठ रही हा और आगामी चुनाव मे ममता का सफाया करना चाहता है सभी राज्यो से बंगाली समाज अपने लोगो से मिलकर अब ममता सरकार को उखाड़ने के लिए काम करेगा
चर्चा में बोलते हुए राज्यमंत्री उत्तराखंड सरकार दीपक नेहरा ने कहा की कोलकत्ता आज हिंदू विरोधी राज्य बन चुका है वहाँ हिंदू का रहना अब मुश्किल हो गया है अब ममता सरकार को बाहर निकालनना ही एक मात्र हाल है जिससे वहाँ मूल बंगाली अपना जीवन ठीक प्रकार से जी सके
अध्यक्षता करते हुए भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष शर्मा हरिद्वार में बहुत बड़ी संख्या में बंगला समाज के लोग रहे है और सभी कोलकत्ता के हालात पर काफ़ी चिंतित है और सभी अपने मूल राज्य मे अपने मित्रो रिश्तेदारों से संपर्क कर वहाँ भाजपा सरकार बनने के लिए प्रेरित करेगे सभी का कहना है की अपने ही राज्य में बंगाली पराया जैसा हो गया है एक वर्ग को खुश करने के लिए ममता सरकार मूल बंगाली सरकार लोगो पर अत्याचार कर रही है
चर्चा कार्यक्रम का संचालन करते हुए जिला महामंत्री संजीव चौधरी ने कहा कि कलकत्ता मिशनरियों के हाथ की कठपुतली बन चुका है मूल बंगाली अब अपने को असुरक्षित महसूस कर रहा है और अब वो ममता सरकार को उखाड़ फेकने के लिए तैयार है
चर्चा कार्यक्रम मे मुख्यरूप से जिला उपाध्यक्ष तरुण नैयर लव शर्मा जिला कोषाध्यक्ष अरविन्द कुशवाह स्वरूप जौयदेव बिपलाले तरुण मण्डल समीरन बीमन प्रेबीर विश्वास सीमा गुप्ता मिट्ठू रेखा रानी पूनम ख़ुशी मजूरा आदि अनेक बंगाली समाज के लोग उपस्तिथ रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *