युवक ने की लिव इन पार्टनर की हत्या

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार, 12 सितम्बर। लिव इन में रह रहे युवक ने अपनी पार्टनर के सिर पर लोह की रॉड़ से प्रहार कर हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी ने कोतवाली पहुंचकर खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। रानीपुर कोतवाली क्षेत्र के शिवलोक कालोनी में तड़के हुई दिल दहलाने वाली हत्या की घटना से पूरे शहर में सनसनी फैल गयी। पुलिस की शुरूआती जांच में आपसी रिश्तों में शक की वजह से हत्या की बात सामने आयी है।
स्वास्थ्य विभाग में चालक के पद पर कार्यरत मुकेश पुजारी पिछले 11 साल से शिवलोक कालोनी में पिंकी के साथ लिव इन में रह रहा था। पिंकी कालोनी में ही ब्यूटी पार्लर चलाती थी। दोनों की एक 8 साल की बेटी भी है। मुकेश के पहली पत्नी से भी दो जवान बेटे हैं।
पुलिस के अनुसार मुकेश आधी रात को शिवलोक स्थित पिंकी के घर पहुंचा और लोहे की रॉड से उस पर हमला कर दिया। पिंकी की मौके पर ही मौत हो गई। हत्या को अंजाम देने के बाद मुकेश सीधे रानीपुर कोतवाली पहुंचा और आत्मसमर्पण कर दिया। पुलिस ने मुकेश को गिरफ्तार कर लिया और मौके पर पहुचकर जांड पड़ताल करते हुए हत्या में प्रयुक्त रॉड बरामद कर लिया। हत्या की वारदात ने इलाके में सनसनी मचा दी है। पिंकी और मुकेश के रिश्ते को लेकर कई सवाल उठ रहे हैं। पुलिस अब उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि और हत्या के पीछे के सही कारणों की जांच कर रही है।
एसपी सिटी पंकज गैरोला ने बताया कि शुरुआती जांच में शक और आपसी मनमुटाव के कारण हत्या की बात सामने आ रही है। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और हत्या में प्रयुक्त लोहे की रॉड को बरामद कर लिया गया है। पूरे मामले की गहनता से जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *