दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 12 सितम्बर। सिडकुल हरिद्वार स्थित सीएंडएस इलेक्ट्रिक में यथार्थ हॉस्पिटल, नोएडा के सहयोग से महिला स्वास्थ्य एवं कल्याण पर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया शिविर में विशेषज्ञ चिकित्सकों ने पीएमएस, पीसीओएस, थायरॉइड से जुड़ी समस्याओं तथा सर्वाइकल और ब्रेस्ट कैंसर की समय पर पहचान के महत्व पर चर्चा की। इसके साथ ही आईवीएफ उपचार, स्त्री रोग संबंधी चुनौतियों और गर्भावस्था से जुड़ी जानकारियां भी दी। कंपनी द्वारा शुरू किए गए वी फॉर शी अभियान के अंतर्गत आयोजित शिविर में चिकित्सकों ने महिला कर्मचारियों के व्यक्तिगत स्वास्थ्य से जुड़े प्रश्नों के जवाब दिए और उचित चिकित्सकीय मार्गदर्शन प्रदान किया।
इस अवसर पर स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.संध्या वशिष्ठ, फैक्ट्री स्टाफ अपूर्वा अग्रवाल, मुस्कान गोयल, वैभव वार्ष्णेय, प्रशांत कुमार व विकास कुमार सहित सैकड़ों महिला कर्मचारी मौजूद रही।