दीपक मिश्रा
*पंचपुरी की प्रमुख राम लीलाओं में से एक रामलीला कमेटी हरिद्वार की ओर से मर्यादापुरुषोत्तम भगवान राम चन्द्र जी के विवाह के पावन अवसर पर भव्य राम विवाह शोभायात्रा का आयोजन किया गया*
हरिद्वार : धर्मनगरी में चल रही रामलीला में बीते गुरुवार रात शहर की प्रमुख रामलीला कमेटी की ओर से शहर में भगवान राम विवाह की भव्य शोभायात्रा निकाली गई। इन दिनों धर्मनगरी में रामलीला की धूम मची है। बीते गुरुवार को पंचपुरी की प्रमुख श्री रामलीला कमेटी की ओर से भव्य राम विवाह शोभायात्रा का आयोजन किया। इसमें राम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न की आकर्षक झांकियां निकाली गई। श्रद्धालु बैंड बाजे की धुन पर देर तक नाचते रहे। शोभा यात्रा रामलीला भवन से प्रारंभ होकर मोती बाजार, बड़ा बाजार से हरकी पौड़ी, अपर रोड होते हुए पुन: रामलीला भवन पहुंची। इस मौके पर श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष वीरेंद्र चड्ढा ने कहा कि जीवन के सोलह संस्कारों में विवाह संस्कार सर्वाधिक खुशी का क्षण होता है। श्रद्धालु किसी उत्सव की भांति राम बरात में शामिल हुए। इस अवसर पर कमेटी की ओर से निकाली गईं शोभायात्रा में श्री रामजी का रथ एवं गुडगाँव के बालाजी बैंड ने दर्शकों का मन मोहा! राम विवाह के पावन पर्व पर शोभायात्रा के समय कमेटी की ओर से भाजी का वितरण किया गया! ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन ने कमेटी की कार्यकारिणी के सभी सदस्यों को पटका ओढ़ा कर स्वागत किया एवं भव्य शोभायात्रा को रवाना किया! दादा गुरु भगवत शर्मा, ट्रस्ट के मंत्री रवि कांत अग्रवाल, रवीन्द्र अग्रवाल, महाराज कृष्ण सेठ, डॉ संदीप कपूर, विनय सिंघल, कन्हैया खेवडिया, ऋषभ मल्होत्रा, राहुल वसिष्ठ, दर्पण चडढI, विशाल गोस्वामी, विकास सेठ, सुनील वधावन, गोपाल छिब्बर, अनिल सुखीजा, मनोज सहगल, वीरेंद्र गोस्वामी आदि द्वारा शोभायात्रा का सफलतापूर्वक संचालन किया गया!