दीपक मिश्रा
उत्तराखंड स्थापना की रजत जयंती के वर्ष में शानदार व भव्य आयोजन के रूप में *गंगा उत्सव मनाया जा रहा है* पीएम श्री राजकीय कन्या इंटर कॉलेज ज्वालापुर की नमामि गंगे की इकाई ने कल संध्याकाल गंगा के तट पर दीपदान का कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें छात्राओं ने कच्ची मिट्टी व आटे के दिए कपूर डालकर गंगा में प्रवाहित किये ,, आज प्रातः गंगा स्वच्छता हुआ विरलता पर गंगा उत्सव के महत्व बताती हुई जन चेतना रैली का आयोजन किया जिसमें प्रधानाचार्य श्रीमती पूनम राणा जो के इस कार्यक्रम की नोडल है उन्होंने भी प्रतिभाग किया । रैली के पश्चात गंगा उत्सव पर सुंदर रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें छात्राओं ने बढ़-चढ़कर प्रतिभाग किया , इस अवसर पर विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए जिसमें भूपेन हजारिका का गंगा गीत गंगा तुम बहती क्यों हो???पर छात्रों के द्वारा किए गए अद्भुत वैले नृत्य को सभी ने सराहा । गंगा उत्सव के अवसर पर विद्यालय में आयोजन अनवरत चल रहे हैं प्रातः 7:00 बजे से आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में एक चित्रकला प्रतियोगिता भी की गई उन चित्रों की प्रदर्शनी परिसर में लगाई गई है जिसका उद्घाटन श्री चंदन सुशील महाप्रबंधक सर ओएनजीसी ने किया उन्होंने और समग्र शिक्षा के उड़ीसा से आए 15 सदस्य शिष्ट मंडल में नमामि गंगे कार्यक्रम के बारे में विस्तार से जाना और गंगा उत्सव की सभी को बधाई दी पूरा कार्यक्रम नूडल प्रधानाचार्य पूनम राणा के मार्गदर्शन में कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती बसंती सजवान ने भव्य रूप से आयोजित किया जिसमें श्रीमती शशि, सुमनलता सोनू एवं विनीता ने पूर्ण सहयोग दिया