अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर बालिकाओं‌ को‌ छात्रवृत्ति

दीपक मिश्रा 
*अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस पर बालिकाओं‌ को‌ छात्रवृत्ति*
हरिद्वार। अन्तर्राष्ट्रीय बेटी दिवस के अवसर पर पंत एजुकेशन सोसाइटी की ओर से सेवार्थ संचालित कक्षा में‌ आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान‌10वीं कक्षा की दो बालिकाओं- ज्योति और हेमलता को क्रमशः स्व. श्रीमती मोहिनी देवी पंत स्मृति शिक्षा सहायता छात्रवृत्ति एवं स्व. श्रीमती शारदा कांडपाल स्मृति शिक्षा सहायता छात्रवृत्तियाँ प्रदान की गयीं।‌
‌‌‌‌‌‌‌       संस्था की संचालिका श्रीमती सुमन पंत ने बताया कि, वर्ष 2006 में स्थापित यह संस्था लगातार जरूरतमंद बच्चों की शिक्षा में मदद करती आ रही है। उन्होंने बताया कि, “इस छात्रवृत्ति से दसवीं बारहवीं कक्षा में पढ़ने वाली‌‌ दो जरूरतमंद संघर्षशील, योग्य‌ तथा मेहनती बच्चियों के विद्यालय की पूरे वर्ष की फीस खर्च उठाया गया है, साथ ही संस्था द्वारा उनके लिए निःशुल्क दैनिक कक्षाएं भी चलाई जाती हैं, जहाँ बच्चों को सभी विषयों की पढ़ाई के साथ-साथ विभिन्न रचनात्मक गतिविधियाँ भी सिखाई जाती हैं। इन‌ कक्षाओं में खासकर उन बालिकाओं को शिक्षित करने का प्रयास किया जाता है जो स्कूल नहीं जा पातीं। इमके लिये नियमित व निःशुल्क कक्षाओं के अलावा, समय-समय पर आत्मरक्षा प्रशिक्षण शिविर भी आयोजित किए जाते हैं। उन्हें स्वस्थ्य रखने हेतु होम्योपैथी दवाओं और ‘इम्युनिटी बूस्टर्स’ का सेवन करवाया जाता है। कक्षा की जो बच्ची दसवीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक लाती है, उसकी 12वीं की फीस संस्था द्वारा प्रदान की जाती है।”
कार्यक्रम के अन्तर्गत इस बालिकाओं ने अपने प्रेरक विचार व साझा किए। संस्था संचालिका व कवियित्री सुमन पंत‌‌ ने प्रेरक गीत- “नन्ही कलियाँ कल बनेगी फूल, ना बनो राह में इनकी शूल, दो प्यार दुलार और शिक्षा, ताकि बना रहे स्वाभिमान इनका” प्रस्तुत किया। नवरात्रि के त्यौहार के चलते, बच्चियों ने गरबा व डांडिया किया और तत्पश्चात जलपान का आनन्द उठाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *