गुरुकुल कांगड़ी में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती पर यज्ञ का आयोजन

दीपक मिश्रा 

गुरुकुल कांगड़ी समविश्वविद्यालय के पंडित लेखराम इंजीनियरिंग छात्रावास में राष्ट्रीय सेवा योजना इंजीनियरिंग इकाई की ओर से धरती आबा भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जन्मजयंती के उपलक्ष्य में यज्ञ का आयोजन किया गया। यज्ञ का संचालन डॉ० विपिन बालियान ने किया।

जनजाति गौरव दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य वक्ता मनीष राय ने जनजाति गौरव दिवस की शुभकामनाएँ देते हुए भगवान बिरसा मुंडा के संघर्ष, आदिवासी उत्थान और स्वतंत्रता आंदोलन में उनके योगदान को प्रेरणादायी बताया विशिष्ट वक्त के रूप में हरिद्वार नगर निगम पार्षद शुभम मेंदोला ने कहा कि बिरसा मुंडा युवा पीढ़ी के लिए साहस, राष्ट्रप्रेम और सामाजिक चेतना के प्रतीक हैं।एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी एवं वार्डन डॉ. मयंक पोखरियाल ने बताया कि यज्ञ आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों को जनजाति गौरव दिवस के महत्व से अवगत कराना और भगवान बिरसा मुंडा के जीवन से प्रेरणा ग्रहण करना है।
पंडित लेखराम छात्रावास के वार्डन डॉ. देवेंद्र सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में सांस्कृतिक विरासत के प्रति सम्मान और सामाजिक चेतना को बढ़ाते हैं। पंडित गुरुदत्त छात्रावास के वार्डन डॉ. धर्मेंद्र बालियान ने अपने संबोधन में बिरसा मुंडा के सामाजिक सुधारों, जनजागरण तथा आदिवासी समाज के नेतृत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में हॉस्टल सुपरवाइजर अनुज जी, विनोद शर्मा तथा एनएसएस स्वयंसेवक ध्रुव शर्मा, आयुष यादव, नितिन जोशी, अमृत कोहली , सूर्यप्रताप समेत कई छात्रों ने सक्रिय रूप से यज्ञ आयोजन में सहभागिता की।

कार्यक्रम के सफल आयोजन पर कुलपति प्रो. हेमलता कृष्णमूर्ति, कुलसचिव प्रो. विपुल शर्मा, संकायाध्यक्ष प्रो. मयंक अग्रवाल एवं एनएसएस समन्वयक डॉ. संगीता मदान ने जनजाति गौरव दिवस की शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *