दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 18 नवम्बर। मंगलवार को प्रैस क्लब के पत्रकारों का दल बद्रीनाथ धाम की यात्रा पर रवाना हुआ। प्रैस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चोारी के नेतृत्व में रवाना हुए पत्रकारों के दल की यात्रा का शुभारंभ वरिष्ठ पत्रकार आदेश त्यागी ने नारियल फोड़कर किया। यात्रा संयोजक गुलशन नैय्यर ने कहा कि यह धार्मिक यात्रा 18 नवंबर से 20 नवंबर तक होगी। आशीष मिश्रा को सहसंयोजक की जिम्मेदारी दी गई है। उनके साथ ही अन्य व्यवस्था को देखते हुए अन्य साथियों को भी जिम्मेदारी दी गई है। प्रेस क्लब अध्यक्ष धर्मेन्द्र चौधरी ने बताया कि प्रैस क्लब के सभी साथियों को रजिस्ट्रेशन का समय दिया था। जिन साथियों का रजिस्ट्रेशन हुआ। उनकी यात्रा की सभी व्यवस्थाएं प्रैस क्लब की ओर से की गई हैं। यात्रा में प्रमुख रूप से गुलशन नैय्यर, धर्मेंद्र चौधरी, आशीष मिश्रा, अमित गुप्ता, बृजपाल सिंह, कुशलपाल सिंह, मनोज खन्ना, देवेंद्र शर्मा, ललितेंद्र नाथ, राहुल वर्मा, श्रवण झा, सुनील पाल, सुरेंद्र बोकाडिया, संजीव शर्मा, त्रिलोकचंद्र भट्ट, जोगिंदर सिंह मावी, बालकृष्ण शास्त्री, विकास चौहान, दीपक नौटियाल, सतीश गुजराल आदि शामिल हैं।