दीपक मिश्रा
नगर पालिका शिवालिक नगर द्वारा नवोदय नगर वार्ड संख्या 13 अंतर्गत शिवालिक गंगा विहार कॉलोनी की गली संख्या 6 एवं गली संख्या 9 में कराए गए पक्की सड़कों के निर्माण कार्य के पूर्ण होने पर नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा द्वारा विधिवत रूप से लोकापर्ण कर इन सड़कों को क्षेत्र की जनता को समर्पित किया गया।
शिवालिक गंगा विहार कॉलोनी की इन गलियों में पहली बार पक्की सड़कों का निर्माण किया गया है। स्थापना के बाद से अब तक क्षेत्रवासी कच्चे रास्तों, बरसात में कीचड़, गर्मियों में धूल तथा आवागमन की गंभीर समस्याओं का सामना कर रहे थे। सड़क निर्माण न होने के कारण स्कूली बच्चों, बुजुर्गों, महिलाओं एवं आपातकालीन सेवाओं को भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता था। अब इन पक्की सड़कों के निर्माण से क्षेत्रवासियों को सुरक्षित, स्वच्छ एवं सुगम यातायात की सुविधा प्राप्त होगी।
लोकापर्ण अवसर पर उपस्थित नागरिकों को संबोधित करते हुए नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा—
“नगर पालिका शिवालिक नगर का स्पष्ट संकल्प है कि नगर का कोई भी वार्ड विकास से वंचित न रहे। नवोदय नगर वार्ड संख्या 13 की गली संख्या 6 एवं 9 में पहली बार पक्की सड़कों का निर्माण कर वर्षों से चली आ रही समस्या का स्थायी समाधान किया गया है। हमारा उद्देश्य केवल निर्माण कार्य करना नहीं, बल्कि नागरिकों के जीवन स्तर को बेहतर बनाना है। नगर पालिका क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं—सड़क, नाली, प्रकाश व्यवस्था एवं स्वच्छता—को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जा रहा है। आने वाले समय में शिवालिक नगर के प्रत्येक वार्ड में और भी व्यापक विकास कार्य किए जाएंगे।”
नगर पालिका अध्यक्ष ने आगे कहा कि जनता के विश्वास और सहयोग से नगर पालिका शिवालिक नगर निरंतर विकास के नए आयाम स्थापित कर रही है तथा प्रत्येक क्षेत्र में पारदर्शिता, गुणवत्ता एवं समयबद्धता के साथ कार्य कराए जा रहे हैं। क्षेत्रवासियों ने पहली बार पक्की सड़क निर्माण की सौगात मिलने पर नगर पालिका अध्यक्ष राजीव शर्मा जी एवं नगर पालिका प्रशासन का आभार व्यक्त किया तथा भविष्य में भी इसी प्रकार विकास कार्यों की अपेक्षा जताई।
इस अवसर पर सभासद दीपक नौटियाल, मंडल अध्यक्ष कैलाश भंडारी, श्वेता सिंह, भानु प्रताप सिंह,अवधेश राय रितु ठाकुर, भागेश्वरी, दीपा सिंह, रीना नेगी, नीलम रावत, संदीप मैथानी, अंशुल शर्मा, देव विख्यात भाटी, सुधांशु, मदनेस मिश्रा, जटाशंकर श्रीवास्तव, दिनेश चंद्रा, पवन सैनी, रामनिवास गुजर, निरज प्रेमी, शैलेन्द्र,कपिल कठैत, प्रवीण चमोली, दिनेश सिंह, विवेक कुमार, प्रदीप, पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता बंधु व बड़ी संख्या में स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।