खेल हार-जीत नही बल्कि सीख-जीत की मानसिकता को विकसित करने की अनुपम विद्या है।

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार-11 जनवरी, 2026 खेल हार-जीत नही बल्कि सीख-जीत की मानसिकता को विकसित करने की अनुपम विद्या है। खिलाडी को खेल मे लक्ष्य के प्रति सजग एवं निरन्तर प्रयत्नशील बने रहने पर लक्ष्य प्राप्ति मे सफलता मिलती है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय द्वारा भारतीय विश्वविद्यालय संघ, नई दिल्ली के तत्वावधान मे रोशनाबाद स्थित वंदना कटारियाॅ हाॅकी स्टेडियम मे आयोजित की जा रही उत्तर-क्षेत्र अन्तर विश्वविद्यालय हाॅकी पुरूष वर्ग प्रतियोगिता के शुभारम्भ अवसर पर अपर पुलिस महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव खेल अमित सिन्हा (आई0पी0एस0) ने अपने सम्बोधन मे यह बात कही। उन्होने प्रतिभागी टीमों का आहवान किया कि खेल मे प्रतिभा की पहचान एवं उसे तराशने मे कोच की कुशलता जरूरी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुये समविश्वविद्यालय कुलपति प्रो0 प्रतिभा मेहता लूथरा ने कहाॅ कि खेल का स्वरूप वृहद यज्ञ के समान है, जिसमे खेलने वाला खेल तथा कुशलता रूपी आहूति से श्रेष्ठता प्राप्त करता है। जिसमे समय एवं तकनीकि जानकारी रूपी समिद्या की आवश्यकता पडती है। उदघाटन कार्यक्रम का शुभारम्भ यज्ञ के माध्यम से आरम्भ हुआ जिसमे मुख्य अतिथि अमित सिन्हा (आई0पी0एस0) अपर पुलिस महानिदेशक एवं प्रमुख सचिव खेल, उत्तराखण्ड सरकार ने भी अपनी आहूति दी। उन्होने खेलो का शुभारम्भ यज्ञ के माध्यम से कराने को एक विशिष्ट पहल बताते हुये गुरुकुलीय परम्परा को सराहा। उत्तर-क्षेत्र की कुम्भ-रूपी इस प्रतियोगिता मे पंजाब, दिल्ली, उ0प्र0, उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, कश्मीर आदि प्रदेशों की 42-विश्वविद्यालयों की टीमें प्रतिभाग कर रही है। दिनांक 11.01.2026 से 17.01.2026 तक आयोजित यह प्रतियोगिता नाॅक-आउट कम लीग बेसिस पर आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का उदघाटन मैच कलस्टर यूनिवर्सिटी, जम्मू तथा यूनिवर्सिटी आॅफ इलाहाबाद के मध्य आरम्भ हुआ जिसमे यूनिवर्सिटी आॅफ इलाहाबाद ने कलस्टर यूनिवर्सिटी, जम्मू को 2-0 से परास्त किया। दूसरा मैच जी0बी0 पंत वि0वि0, पंतनगर तथा सी0एस0जे0एम0 विश्वविद्यालय, कानपुर के खेला गया जिसमे कानपुर ने पंतनगर को 6-0 से परास्त किया। डाॅ0 बी0आर0 आगरा तथा कुमायु वि0वि0 के बीच हुए मैच मे आगरा 3-2 से विजयी रही। आई0आई0टी0 रूडकी तथा गुरू जम्बेशवर, मुरादाबाद के बीच हुऐ मैच मे मुरादाबाद 3-2 से विजयी रहीं
इस अवसर पर पूर्व डीन एवं हैड प्रो0 आर0के0एस0 डागर, ए0आई0यू0 आब्र्जवर डाॅ0 सुरजीत सिंह, जिला क्रीडा अधिकारी शैलाबी गुरूंग, यज्ञ के ब्रहमा डाॅ0 दीन दयाल, सचिव क्रीडा परिषद डाॅ0 अजय मलिक आयोजन अध्यक्ष डाॅ0 शिवकुमार चैहान, आयोजन सचिव डाॅ0 कपिल मिश्रा, डाॅ0 अनुज कुमार, डाॅ0 प्रणवीर सिंह, डाॅ0 बिन्दु मलिक, दुष्यन्त सिंह राणा, टीम मैनेजर अश्वनी कुमार, डाॅ0 धर्मेन्द्र बालियान, सुनील कुमार, हिमानी शर्मा, प्रतिभागी टीमों के कोच तथा मैनेजर उपस्थित रहे। मैचों का संचालन हाॅकी इण्डिया के तकनीकि स्टाफ तथा अम्पायर मलकित सिंह, प्रांजल मिश्रा, अमित कटारियाॅ फैजान अहमद, विपुल कुमार, रवि जैसल, रजत कुमार आदि के निर्देशन मे सम्पन्न हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *