निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार/ कनखल स्थित निर्मल संतपुरा आश्रम के ब्रह्मलीन संत रघुबीर सिंह वेदांत शास्त्री की पुण्यतिथि पर आश्रम द्वारा निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान निर्मल संतपुरा ट्रस्ट के ई दान पात्र का शुभारंभ संत जगजीत सिंह शास्त्री, इंडियन ओवरसीज बैंक के आरएम शशिकांत भारती ने किया। इस अवसर पर संत जगजीत सिंह शास्त्री ने कहा कि संत रघुबीर सिंह वेदांत शास्त्री का जीवन जरूरतमंदों की सेवा में व्यतीत हुआ। दूसरों की सेवा में अपना जीवन लगाया। उन्होंने कहा कि पुण्यतिथि पर निशुल्क फिजियोथेरेपी शिविर लगाकर उनके सेवा कार्य को आगे बढ़ाया जा रहा है। सभी को अपने शरीर का ध्यान रखना चाहिए। इसके लिए व्यायाम बहुत आवश्यक है। उन्होंने बताया कि अनुभवी फिजियोथैरेपिस्ट द्वारा आधुनिक मशीनों से फिजियोथेरेपी की गई है।
फिजियोथैरेपिस्ट सृष्टि त्यागी ने कहा कि युवाओं को अपना खानपान सही रखना चाहिए। फास्ट फूड, जंक फूड सीमित लेना चाहिए। बच्चों में बहुत समस्याएं आती हैं। उनके लिए व्यायाम बहुत जरूरी है। इस अवसर पर संत बलजिंदर सिंह शास्त्री, बैंक प्रबंधक पिनाकी रंजन, अभिषेक कुमार, अंकित जैन, शुभम कपूर, मेहताब सिंह, विनोद कुमार, सुरेंद्र कौर, आकांक्षा, रेखा, मुकेश, सुनीता, भगत सिंह, कुलवंत, अनिल, रोशन सिंह, मोहन सिंह, अमरजीत, रामप्रकाश, राजेश, मोहित, सुमित, अमरीश, राजेंद्र, धर्मेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *