दीपक मिश्रा
रोटरी हरद्वार द्वारा HPV (सर्वाइकल कैंसर) की रोकथाम हेतु इस रोटरी वर्ष का तीसरा टीकाकरण शिविर आयोजित किया गया।*
यह शिविर *दीक्षा राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल* में लगाया गया, जिसमें *आज कुल 268 बच्चियों* को HPV का टीका लगाया गया। इस अभियान में स्कूल की छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकों की बच्चियों का भी टीकाकरण किया गया।
रोटरी हरद्वार की ओर से इस शिविर में
अध्यक्ष रो. डॉ. आलोक सारस्वत,
सह-मंडलाध्यक्ष रो. गौरव गुप्ता,
रो. विकास गोयल, रो. बी. एम. गुप्ता, रो. पीयूष मित्तल एवं एन डॉ. श्वेता सारस्वत उपस्थित रहे।
*दीक्षा राइजिंग स्टार्स पब्लिक स्कूल* की ओर से डॉ. गौरव, श्रीमती पूजा एवं समस्त अध्यापकगण इस शिविर को सफल बनाने हेतु पूरे उत्साह एवं समर्पण के साथ व्यवस्था में जुटे रहे।
शिविर की संपूर्ण देख-रेख डॉ. आकाश (पतंजलि) द्वारा की गई।
श्री कृष्णा ऑय इंस्टिट्यूट एवं डिवाइन कॉलेज ऑफ मेडिकल साइंसेज से आईं 05 नर्सों ने टीकाकरण का कार्य सुचारु रूप से संपन्न कराय
इस अवसर पर अध्यक्ष डॉ. आलोक सारस्वत ने इस महत्त्वपूर्ण अभियान के लिए *रोटरी मंडल 3080, मंडलाध्यक्ष रो. रवि प्रकाश एवं मंडल सचिव रो. पंकज पांडेय* का विशेष रूप से आभार व्यक्त किया जाता है।
साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबंधन, शिक्षकों एवं अभिभावकों के सहयोग के लिए भी धन्यवाद दिया।
इस शिविर के साथ ही *रोटरी हरद्वार द्वारा इस रोटरी वर्ष में कुल 710 HPV टीके लगाए जा चुके हैं*, जो बालिकाओं के स्वस्थ भविष्य की दिशा में एक सशक्त कदम है।