पूर्वजों की स्मृति को समर्पित वृक्षारोपण अभियान का आयोजन

दीपक मिश्रा 

RW कुंज बाय गैलेक्सी यार्ड में सामाजिक सहभागिता के साथ हुआ कार्यक्रम

हरिद्वार | 26 जनवरी 2026

RW कुंज बाय गैलेक्सी यार्ड में पूर्वज-समर्पित वृक्षारोपण अभियान का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाज के विभिन्न वर्गों से जुड़े गणमान्य नागरिकों ने सहभागिता करते हुए पर्यावरण संरक्षण को सांस्कृतिक मूल्यों एवं पूर्वज स्मरण से जोड़ने की आवश्यकता पर विचार व्यक्त किए। गणतंत्र दिवस के इस शुभ अवसर पर 100 से अधिक वृक्षों का रोपण किया गया तथा आगामी तीन माह में 300 वृक्ष लगाए जाने का संकल्प लिया गया। साथ ही यह प्रतिबद्धता भी व्यक्त की गई कि प्रत्येक वृक्ष की देखभाल परिवार के वरिष्ठ सदस्यों के समान की जाएगी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए पुरुषोत्तम शर्मा (गांधीवादी) पूर्व अध्यक्ष श्री गंगा सभा ने कहा कि पूर्वजों की स्मृति में किया गया वृक्षारोपण भारतीय संस्कृति में निहित प्रकृति-पूजन की परंपरा को सशक्त करता है और समाज को पर्यावरण के प्रति उत्तरदायी बनाता है।

कार्यक्रम संयोजक मयंक भाजोराम शर्मा,मीनाक्षी भाजोराम शर्मा, प्रिया बजाज ने इसे सामाजिक चेतना को जागृत करने वाला सामूहिक प्रयास बताते हुए कहा कि इस प्रकार के अभियानों से समाज में पर्यावरण के प्रति दीर्घकालिक सोच विकसित होती है।

BNI के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर सीए अरविंद अग्रवाल ने कहा कि ऐसे अभियान आने वाली पीढ़ियों के लिए पर्यावरणीय और नैतिक दोनों दृष्टि से महत्वपूर्ण धरोहर सिद्ध होंगे।

देवभूमि हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ. सुशील शर्मा ने वृक्षों को जीवन रक्षक तत्व बताते हुए उनके संरक्षण एवं नियमित देखभाल की निरंतर आवश्यकता पर बल दिया।

सामाजिक कार्यकर्ता ऋषि सचदेवा ने अभियान को समाज और प्रकृति के बीच संतुलन स्थापित करने की दिशा में एक सार्थक एवं प्रेरणादायक पहल बताया।

इस अवसर पर भाजपा नेता सचिन बेनीवाल ने कहा कि पूर्वजों के प्रति श्रद्धा को पर्यावरण सेवा से जोड़ना एक सकारात्मक सामाजिक संदेश देता है, जिससे समाज में सहभागिता, जिम्मेदारी और संस्कारों की भावना सुदृढ़ होती है।

अभियान के अंतर्गत यह संकल्प लिया गया कि लगाए गए प्रत्येक वृक्ष को किसी न किसी पूर्वज को समर्पित किया जाएगा तथा उनके जन्मोत्सव, पुण्यतिथि अथवा श्राद्ध के अवसर पर वृक्षों की सेवा एवं देखभाल के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी।

यह कार्यक्रम मयंक भाजोराम शर्मा के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ। आयोजन को सफल बनाने में भारत विकास परिषद, जाह्नवी शाखा (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का आनुवांशिक संगठन), BNI के सहयोगी सदस्यों तथा रजनी फाउंडेशन का सक्रिय सहयोग प्राप्त हुआ।

कार्यक्रम में दीपक अरोड़ा, संजीव सेठी, कमल बर्मा, अभिषेक अहलूवालिया, उज्वल मलिक, ललित नैय्यर, रवि बजाज, पारुल अग्रवाल, अंजू सचदेवा, कविता पंजवानी, राघवी अदलखा, डॉली रोहेला, आरती ठकराल, प्रवीण कुमार, नरेश अरोड़ा, संजय शर्मा, मयंक अरोड़ा, गौरव शर्मा, राज अरोड़ा, अजय ठकराल, राहुल अरोड़ा, अंकुश रोहिला, अनीश ओहरी, वैभव शर्मा, मनु, पारस सैनी, विक्रम केसर, नवनीत कौशिक, मनीष सहगल, अनुराग खन्ना, दीपक उपाध्याय, वैभव जैन, गौरव मौर्य, विभास सिन्हा, दिव्य सिन्हा, अमित अग्रवाल, सचिन तनेजा उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *