दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 27 जनवरी। भूपतवाला स्थित जम्मू यात्री भवन में आयोजित लाजपत राय मेहरा न्यूरोथैरेपी रिसर्च ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट के तत्वावधान में आयोजित 26वां न्यूरोथैरेपिस्ट वार्षिक अधिवेशन सोमवार को संपन्न हो गया। अधिवेशन के अंतिम दिन देश के विभिन्न राज्यों से आए सैकड़ों न्यूरोथैरेपिस्टों को उनके योगदान एवं सेवाओं के लिए सम्मानित किया गया। साथ ही संगठन को और अधिक सशक्त व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से नई राष्ट्रीय कार्यकारिणी एवं टीम का गठन किया गया। नवगठित टीम में रामगोपाल परिहार अध्यक्ष, पुष्पा श्रीवास्तव महासचिव, सुमित महाजन कोषाध्यक्ष व रमेश कुमार मीडिया प्रभारी, अवधेश सिंह ठाकुर राष्ट्रीय समन्वयक, प्रशांत राष्ट्रीय शैक्षणिक प्रभारी तथा सुनील एवं इंदरजीत को सहायक शैक्षणिक प्रभारी का दायित्व सौंपा गया। संगठन के विस्तार हेतु देशभर में सहायक समन्वयक, कैंपिंग प्रभारी, मीडिया प्रभारी एवं डॉक्यूमेंटेशन प्रभारी भी नियुक्त किए गए। जिससे न्यूरोथैरेपी के प्रशिक्षण, शोध एवं सेवा कार्यों को जमीनी स्तर तक पहुंचाया जा सके।
कार्यक्रम की शुरुआत तिरंगा ध्वजारोहण के साथ हुई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि अखिल भारतीय छात्रावास प्रमुख जयदेव, विशिष्ट अतिथि जीएसटी कमिश्नर राकेश शर्मा उपस्थित रहे। इसके पश्चात प्रशिक्षण पूर्ण कर चुके प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। समापन सत्र में एआईएनए के अध्यक्ष अजय गांधी ने सभी अतिथियों, वक्ताओं, न्यूरोथैरेपिस्टों एवं आयोजन समिति का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि अधिवेशन न्यूरोथैरेपी के प्रचार-प्रसार और संगठनात्मक मजबूती की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।