दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 29 जनवरी। स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा संचालित स्वामी रामप्रकाश चौरिटेबल हॉस्पिटल के पांच वर्ष पूरे हो गए हैं। इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथी पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यिारी ने कहा कि डा.संजय शाह के कुशल संचालन में मानव सेवा का अतुलनीय कार्य किया जा रहा है। उन्होंने चिकित्सकों एवं स्टाफ द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना करते हुये कहा कि उन्होंने आज तक चिकित्सकों को रोगियों की सेवा करते हुये ही देखा था। लेकिन आज पहली बार सांस्कृतिक कार्यक्रमों की इतनी अच्छी प्रस्तुति देखी।
महामंडलेश्वर स्वामी हरिचेनानंद महाराज ने कहा कि चिकित्सालय अपने नाम के अनुरूप नर सेवा-नारायण सेवा का अनुरण कर रहा है। चिकित्सालय में जरूरतमंदों का ईलाज निःशुल्क व न्यूनतम दरों पर किया जाता है। अच्छी से अच्छी चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाती है। ऐसे में समाज को भी चाहिये कि चिकित्सालय को अपनी सामर्थ अनुसार मदद करें और पुण्य के भागी बने। विश्ष्टि अतिथि सिडकुल मैन्यूफैक्चरिंग एसोसिशन के अध्यक्ष राज अरोड़ा ने समाजसेवा के क्षेत्र में चिकित्सालय द्वारा किये जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए सहयोग का आश्वासन दिया और कहा कि चैरिटेबल चिकित्सालय के संचालन में किसी भी तरह की बाधा नहीं आने दी जायेगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मदरहुड यूनिवर्सिटी के वाईस चांसलर प्रो.डा.नरेन्द्र शर्मा ने कहा कि चिकित्सालय मानव सेवा की ओर अग्रसर है। उन्होंने चिकित्सालय के संचालन में हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ट अतिथि नगर पालिका शिवालिक नगर के अध्यक्ष राजीव शर्मा ने कहा कि निःस्वार्थ भाव से जनसेवा के कार्यों में अग्रसर चिकित्सालय के सुचारू संचालन हम सबको यथासंभव मदद करनी चाहिए। कार्यक्रम में चिकित्सालय के मेडिकल डायरेक्टर डा.संजय शाह ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया और सभी को चिकित्सालय की स्थापना के पांच वर्ष पूरे होने की शुभकामनाएं देते हुये चिकित्सालय द्वारा समाजसेवा के क्षेत्र में किये गये कार्यों से अवगत कराने के साथ ही स्वामी विवेकानंद हैल्थ मिशन सोसायटी द्वारा स्वास्थ्य के क्षेत्र में संचालित किये जा रहे विभिन्न कार्यों का विस्तृत ब्यौरा रखा। कार्यक्रम के दौरान उपस्थित अतिथियों को अतिथियों को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत और विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को मेडल देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर एस.वेंकट राजू, देवेन्द्र शर्मा, डा.अशोक मिश्रा, कर्नल डा. प्रवीण रेîóी, सीमांत सेवा फाउंडेशन के संचालक डा.सिद्धार्थ पाटनी व अध्यक्ष कैलाश, अभिषेक मिश्रा, डा.बीडी जोशी, सूरत गिरी बंगला के कोठारी स्वामी उमानंद गिरी, आचार्य सुधीर, एसपी सिंह, एचआर हेड रॉकमन इंडस्ट्रीज सुनील उनियाल, समाजसेवी अविनाश ओहरी, योगेश पांडे, एडवोकेट उत्तम सिंह चौहान, रणवीर शर्मा, आर्किटेक्ट अजय शर्मा, ऋषि सचदेवा, रमेश भाई ठक्कर, प्रकाश जोशी, पवन आहूजा, रणवीर शर्मा, मनोज त्यागी, अंकुश ओहरी, सुनिल अरोड़ा, पत्रकार शमशेर बहादुर बम, सचिन शर्मा, डा.तीस्ता कुकरेती शाह, डा. अशोक शर्मा, डा.सतेन्द्र कुमार, डा.सुलभ, डा.कुलदीप सिंह, डा.श्यायमलता जुयाल, डा.अनु अग्रवाल, डा.ज्योति, डा.श्रृंगा, डा.रम्यता, डा.पूनम, डा.बुगान, डा.आरती, डा.ज्योती चौहान, सुश्री निधि धीमान, ध्वजपाल सिंह रावत, पवन सेमवाल, अंशु, वेद स्तुति, कुसुमलता, पूजा, सागर, प्रिया, रोहन, आलोक, शालिनी, रमेश, अंकित, शीतल, रीटा, आकाश, मोनिका, धीरज, विकास, प्रेम, संगीता, सविता सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।