दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 31 जनवरी। ज्वालापुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम गढ़ में संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर निकाली गयी भव्य शोभा यात्रा का शुभारम्भ वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज गौतम ने फीता काटकर किया। गुरु रविदास के चित्रों, बैनरों, झांकियों और बैण्ड बाजों से सुसज्जित शोभा यात्रा में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। ढोल-नगाड़ों, भजन-कीर्तन और जयघोष के बीच शोभा यात्रा गांव के प्रमुख मार्गों से होती हुई आगे बढ़ी। श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। इस अवसर पर मनोज गौतम ने संत शिरोमणि गुरु रविदास के जीवन, उनके उपदेशों और सामाजिक समरसता के संदेश पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु रविदास ने समानता, भाईचारे और मानवता का संदेश देकर समाज को नई दिशा दी। उनके विचार आज भी प्रासंगिक हैं और हमें सामाजिक एकता को मजबूत करने की प्रेरणा देते हैं। शोभा यात्रा के समापन पर सभी ने गुरु रविदास जयंती को सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने का संकल्प लिया।