दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 31 जनवरी। संत शिरोमणि गुरु रविदास जयंती की पूर्व संध्या पर रोशनाबाद में भव्य शोभायात्रा निकाली गई। बैण्ड बाजों और झांकियों से सुसज्जित शोभायात्रा का शुभारंभ संत शिरोमणी गुरू रविदास समिति के अध्यक्ष राजवीर सिंह ने किया। रोशनाबाद स्थित रविदास मंदिर शुरू हुई शोभा यात्रा गांव के मुख्य मार्गों से होते हुए हेत्तमपुर स्थित डा.बीआर अंबेडकर भवन पहुंची। भ्रमण के दौरान स्थानीय निवासियों ने जगह-जगह पुष्पवर्षा कर शोभायात्रा का स्वागत किया। भ्रमण के पश्चात शोभायात्रा वापस मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। समिति के अध्यक्ष राजबीर सिंह ने बताया कि 12 वर्षो से निरंतर शोभायात्रा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि गुरु रविदास की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक हैं, जो जाति-पाति के भेदभाव को मिटाकर मानवता की सेवा पर जोर देता है। इस परंपरा को जीवित रखने के लिए समिति प्रतिबद्ध है। इस अवसर पर अशोक कुमार, धर्मेंद्र कुमार, सतीश कुमार, प्रेम, भगवानदास, रविंद्र कुमार, अजित सिंह, पोपिन, शेखर आदि मौजूद रहे।