योग प्रशिक्षण शिविर आयोजित

दीपक मिश्रा

योग प्रशिक्षण सत्र को शांतीकुंज हरिद्वार के विशेषज्ञ योगाचार्यों की टीम के सहयोग से संचालित किया गया।

उक्त सत्र में अपर पुलिस उपनिरीक्षक का पदोन्नति प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे प्रशिक्षुओं/मुख्य आरक्षी नागरिक पु०/ पीएसी/ ए०पी० प्रशिक्षुओं एवं संस्थान की उप प्रधानाचार्या सुश्री अरुणा भारती सहित संस्थान के सभी अधिकारी/कर्मचारी गण के द्वारा प्रतिभाग किया गया।

समापन कार्यक्रम में शांतिकुंज हरिद्वार से आई योगाचार्यों की टीम के प्रमुख डॉ0 श्री राकेश कुमार, योग प्रशिक्षक श्री प्रदीप एवं योग प्रशिक्षक श्रीमती विभा को उप प्रधानाचार्या महोदया द्वारा पर्यावरण को संरक्षित रखने के उद्देशय से पौधा भेट कर उनके द्वारा दिये गए उक्त योग प्रशिक्षण के लिये उन्हें और उनकी टीम का धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

उप प्रधानाचार्या महोदय द्वारा योग प्रशिक्षण में प्रतिभाग कर रहे सभी लोगों से उक्त प्रशिक्षण सत्र की उपयोगिता के बारे में जानकारी की गई तो सभी प्रतिभागियों के द्वारा एक स्वर में उक्त सत्र की मुक्त कंठ से प्रशंसा की गई और इसे स्वंय के लिये अत्यंत लाभदायक बताते हुए इस योग प्रशिक्षण सत्र को पुलिस ट्रेनिंग का हिस्सा बनाने का सुझाव दिया। समापन कार्यक्रम का अंत सूक्ष्म जलपान के साथ हुआ।

उक्त 03 दिवसीय योगा प्रशिक्षण सत्र के सकुशल संचालन मे प्रतिसार निरीक्षक नरेश जख्मोला, एच० डी०आई० संदीप नेगी, मेजर अपर उ०नि० संदीप राज, मुख्य आरक्षी शशांक, आरक्षी शैलेन्द्र आदि का योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *