दीपक मिश्रा
*भागीरथ महोत्सव में नृत्य प्रतियोगिता 25 को*
हरिद्वार। भागीरथ जन सेवा कल्याण समिति (पंजीकृत), भेल, हरिद्वार द्वारा आयोजित किया जा रहे भव्य एवं विशाल भागीरथ महोत्सव-2024 के अन्तर्गत हो रहे सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला में आगामी शनिवार 25 मई को सायंकाल सात बजे से एक आकर्षक एकल और समूह नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा।
समूह नृत्य में यह प्रतियोगिता एक तथा एकल नृत्य के लिये जूनियर (12 वर्ष से कम) व सीनियर (12 वर्ष से अधिक) दो वर्गों में आयोजित होगी। प्रत्येक वर्ग में विजेताओं को क्रमशः ₹5100, ₹2500 तथा ₹1100 के नकद पुरस्कार प्रदान किये जायेंगे। निर्णायक मंडल में इस वर्ष सोनी टीवी के शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ की स्टार हंसवी टोंक, तथा लोकप्रिय नृत्यांगना श्रीमती ज्योति तहीम व वैष्णवी झा शामिल रहेंगी। प्रतियोगिता में भाग लेने के लिये महोत्सव के सांस्कृतिक प्रभारी संतोष कुमार साहू (मोबाइल नम्बर 9759003318) तथा दीपक मोर (मोबाइल नम्बर 9759769600) पर सम्पर्क किया जा सकता है।