दीपक मिश्रा
गंगा पार सिंचाई विभाग की नहर पटरी पर पार्क विकसित किये गये हैं। सैंकड़ों नगरवासी इस पटरी पर सुबह-शाम घूमने के लिए जाते हैं।
हरिद्वार विकास प्राधिकरण और प्रकृति प्रेमी इन पार्कों और गंगा किनारे लगे पेड़ों का रख-रखाव करते हैं।आज जब सुबह लोग नहर पटरी पर घूमने पहुंचे तो यह देखकर चौंक गए कि यहां लगे अनेक पेड़ काट डाले गए हैं।यह किसने और क्यों काटे यह पता नहीं चल सका।
यहां पौधारोपण करने वाली संस्था पर्यावरण मित्र द्वारा इस घटना की निंदा करते हुए दोषियों पर कार्रवाई की मांग की गई है।
निंदा करने वालों में डॉक्टर संदीप कपूर, गरुण भारद्वाज, नीलू खन्ना, अभिषेक गुप्ता, वीरेंद्र शर्मा, संजय पवार, प्रदीप कालरा, राजीव बाटला, आशू गिरी, संजय भारद्वाज, रवि गुप्ता, शंभू खुराना आदि शामिल हैं।