दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 16 जुलाई। महंत शुभम गिरी व समाजसेवी कपिल जौनसार ने प्रैस क्लब पहुंचकर कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में पत्रकारों के योगदान पर आभार जताया। इस दौरान उन्होंने पत्रकारों पर पुष्पवर्षा भी की। महंत शुभम गिरी ने कहा कि विशाल कांवड़ मेला सभी की सहभागिता से ही संपन्न होता हैं। समाज का प्रत्येक वर्ग मेले को संपन्न कराने में अपना योगदान करता है। कांवड़ मेले के दौरान पत्रकार मेले की व्यवस्थाओं व विभिन्न समस्याओं को प्रशासन के सामने रखकर समाधान कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। पत्रकारों के सक्रिय योगदान के बिना विशाल कांवड़ मेले को संपन्न कराना संभव नहीं है। इस अवसर पर प्रैस क्लब अध्यक्ष रामचंद्र कन्नौजिया, महामंत्री मनोज सिंह रावत, वरिष्ठ पत्रकार विक्रम छाछर, राजकुमार, शिवा अग्रवाल, तनवीर अली, महावीर नेगी, राजू आदि। महंत शुभम गिरी व कपिल जौनसार ने पुलिस प्रशासन का भी आभार जताया।