गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय के प्रोफेसर सुरेन्द्र कुमार का सेवानिवृत्ति कार्यक्रम

दीपक मिश्रा 

 

जीवन मे सरलता एवं सादगी का मिला-जुला स्वरूप व्यक्तित्व की सर्वाधिक आवश्यकताओं की पूर्ति करता है। यही व्यवहार दूसरे लोगों के लिए आकर्षक एवं प्रभावी होता है। गुरुकुल कांगडी समविश्वविद्यालय, हरिद्वार के योग विज्ञान विभाग मे डीन, योग एवं शारीरिक शिक्षा संकाय प्रो0 सुरेन्द्र कुमार के सेवानिवृत्ति कार्यक्रम के अवसर पर आपने सम्बोधन मे पूर्व परीक्षा नियंत्रक प्रो0 राकेश जैन ने यह उदगार व्यक्त किये। उन्होने कहॉ कि सफलता एवं विफलता जैसे महत्वपूर्ण प़क्षों मे समभाव रहने वाले व्यक्ति का आचरण ग्रहण करने योग होता है। एन0सी0सी0 कैप्टन प्रो0 राकेश भूटियानी ने सेवानिवृत्ति के अवसर पर प्रो0 सुरेन्द्र को मदृलभाषी एवं सहयोग के लिए सभी तैयार रहने वाला व्यक्ति बताया। एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 शिवकुमार चौहान ने प्रो0 सुरेन्द्र कुमार को दिव्य गुणों को धारण करने वाला व्यक्तित्व तथा उनके उत्तम स्वास्थ्य की शुभकामनाएं प्रेषित की। प्रभारी, शारीरिक शिक्षा डॉ0 अजय मलिक ने प्रो0 सुरेन्द्र कुमार को अनुभवों के बल पर महान बनने का सर्वउपयुक्त उदाहरण बताया। कार्यक्रम मे डॉ0 विपिन कुमार, डॉ0 संकज कौशिक, डॉ0 राजीव शर्मा, डॉ0 प्रणवीर सिंह, डॉ0 अनुज कुमार, अवर अभियंन्ता रंजीत कुमार, विजय प्रताप सिंह, लेखा विभाग से नवीन कुमार, अरविन्द कुमार, अमित कुमार आदि ने भी अपने विचार व्यक्त किये। कार्यक्रम के अन्त मे प्रो0 सुरेन्द्र कुमार को शॉल, स्मृति-चिन्ह एवं माल्यार्पण करके सम्मानित किया। अन्त मे प्रो0 सुरेन्द्र कुमार ने अपने लम्बे सेवाकाल मे मिलने वाले सहयोग एवं सम्मान के प्रति आभार ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ0 उधम सिंह द्वारा किया गया। शिक्षकेत्तर कर्मचारियों मे हेमन्त नेगी, कुलभूषण शर्मा, मोहन सिंह, जतिन्द्र मोहन, निकुंज यादव, संजय कुमार, जोगेन्द्र सिंह सहित शोध छात्र एवं अन्य महानुभाव उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *