दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 20 जनवरी। नगर कोतवाली पुलिस ने शराब के अवैध धंधे में संलिप्त एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से भारी मात्रा में देशी शराब बरामद हुई है। नगर निकाय चुनाव में शराब तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत गिरफ्तार किए गए आकाश पुत्र विजय निवासी वाल्मीकि बस्ती भीमगोड़ा के कब्जे से देशी शराब के 321 टैट्रा पैक बरामद हुए हैं। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह चुनाव में ऊंचे दामों पर शराब बेचकर पैसे कमाना चाहता था। आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकद्मा दर्ज किया गया है। पुलिस टीम में एएसआई राधाकृष्ण रतूड़ी, हेडकांस्टेबल संजयपाल, कांस्टेबल भूपेंद्र गिरी, मान सिंह नेगी शामिल रहे।