स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” का शुभारंभ किया।

दीपक मिश्रा 

 

हरिद्वार 28 जनवरी। जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र ने भावी पीढ़ी के भविष्य में देशभक्ति का नया अध्याय जोड़ते हुए 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भारत की गौरवशाली यात्रा का उत्सव, “स्वर्णिम भारत: विरासत और विकास” का शुभारंभ किया। गणतंत्र दिवस से प्रारंभ हुए कार्यक्रमों का आज तीसरे दिन विधिवत समापन हो गया जिसमें कंप्यूटर साक्षरता केंद्र, नर्सरी टीचर्स ट्रेनिंग तथा निशुल्क शिक्षण संस्थान के 150 छात्र छात्राओं, शिक्षकों एवं अभिभावकों ने भाग लिया।
कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागियों एवं जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र की टीम को बधाई देते हुए संस्था के अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा ने कहा कि देश और समाज की व्यवस्था संविधान से चलती है और 26 जनवरी 1950 से लागू हुए हमारे संविधान को और संतुष्ट करने की आवश्यकता है तथा जवाहरलाल नेहरू राष्ट्रीय युवा केंद्र इसके लिए सदैव संकल्पित भावना से कार्य करता रहेगा । भारत की सांस्कृतिक विरासत को और आगे बढ़ाने के लिए गढवाली, कुमायूनी, राजस्थानी तथा पंजाब एवं हरियाणा के लोकगीत एवं संस्कृति पर आधारित राष्ट्रभक्ति के कार्यक्रमों के साथ ही 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद जयंती पर आयोजित क्विज प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को भी पारितोषिक देकर सम्मानित किया गया। विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजयी छात्र-छात्राओं को प्रथम, द्वितीय, तृतीय, चतुर्थ तथा पंचम पुरस्कारों की सौगात दी गई । पुरस्कार पाने वालों में पीयूष यादव, सती राणा, विधि मिश्रा ,जहान्वी शर्मा तथा अंजलि चौहान सहित बसु शर्मा, अशोक चौहान, माही, प्राची चौहान ,नीति, अनुष्का ,माया एवं हिमांशु सहित 50 से अधिक छात्र- छात्राओं को प्रोत्साहित किया गया । इस अवसर पर संस्था के सचिव सुखबीर सिंह, कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह, अरुण शर्मा, शिवदत्त शर्मा, नितिन कुमार, जाकिर तथा संजय कुमार सहित सभी सदस्य, पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में अभिभावक उपस्थित रहे । कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था अध्यक्ष पदम प्रकाश शर्मा ने 26 जनवरी को ध्वजारोहण के साथ किया था जिसका आज पुरुष्कार वितरण के साथ विधिवत समापन हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *