विदाई सम्मान समारोह में किया ऐलान जल्द ही वेतन नहीं मिला तो होगा आंदोलन

दीपक मिश्रा 

आज दिनांक ३१जनवरी 2025 को ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय हरिद्वार में ऋषिकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय की लाइब्रेरी में श्रीमती बुगली देवी सफाई सेविका की सेवानिवृत्ति विदाई सम्मान समारोह का आयोजन किया गया ,जिसकी अध्यक्षता डा डी सी सिंह परिसर निदेशक ने की तथा संचालन चंद्रप्रकाश ने किया। जबकि पिछले चार माह से ऋषिकुल और गुरुकुल राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय विश्विद्यालय हरिद्वार का वेतन नहीं मिला है उसके बाद भी सभी कर्मचारियों ने मिलकर उनका विदाई सम्मान समारोह किया उसके साथ ही इंडियन बैंक हरिद्वार से आए ब्रांच मैनेजर दीपक कुमार रस्तोगी और मैनेजर कुलदीप सिंह बिष्ट माल्यार्पण और गंगाजली देकर सम्मानित किया गया।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा प्रवक्ता राजेन्द्र तेश्वर उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह ने कहा कि कर्मचारियों का वेतन न दिया जाना हमारे विश्विद्यालय की विफलता है जिसने गलती की तो उसकी सजा समस्त अधिकारी और कर्मचारियों को क्यों दी गई यह शोचनीय प्रश्न है जल्द ही वेतन न मिला तो आंदोलन किया जाएगा, उन्होंने ब्रांच मैनेजर दीपक रस्तोगी और मैनेजर कुलदीप सिंह बिष्ट जी का आभार व्यक्त किया कि आपके बैंक द्वारा कर्मचारियों का वेतन नहीं मिलने के बाद भी सपोर्ट किया जाना उसके लिए चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी संघ चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं उत्तराखंड जनपद हरिद्वार आपका आभार व्यक्त करता है।
परिसर निदेशक डा डी सी सिंह ने कहा कि अधिकारियों कर्मचारियों के वेतन फरवरी माह तक दिया जा सकता है किंतु आगे भी लगातार मिलता रहेगा इसकी कोई सूचना नहीं है।
विदाई सम्मान समारोह में सर्व श्री डा डी सी सिंह, डा सीमा जोशी आनंदी शर्मा, संध्या रतूड़ी, अमित कुमार,दिनेश लखेड़ा, राजेन्द्र तेश्वर, छत्रपाल सिंह, अजय कुमार, मनोज पोखरियाल, चंद्रपाल, ज्योति सिंह नेगी, विमला देवी, नितिन कुमार, विनोद कुमार कश्यप, राकेश कुमार, बाला देवी, कुसुम, पुष्पा, डोली, चंद्रप्रकाश, बृजेश देवी, प्रमोद कुमार, इत्यादि शामिल थे।
छत्रपाल सिंह दिनेश लखेडा
उपशाखा अध्यक्ष प्रदेश अध्यक्ष

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *