स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति प्रतिनिधि मंडल ने राज्य मंत्री से रखी मांगें

दीपक मिश्रा 

 

नई दिल्ली 3 फरवरी 2025 सोमवार। अखिल भरतीय स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति (रजि.) के प्रतिनिधि मंडल ने अपनी विभिन माँगो को लेकर आज केन्द्रीय गृह राज्य नित्यानंद राय से उनके कार्यालय में मिला मुलाकात की‌। इस प्रतिनिधि में देशबन्धु, जितेन्द्र रघुवंशी, कपूर सिंह दलाल, गणेश माधवन, कृष्णेन्द्र सिंह, डा. भइया बहादुर मिश्रा शामिल थे।
इस मुलाकात के बाद संगठन के राष्ट्रीय महासचिव जितेन्द्र रघुवंशी ने कन्स्ट्यूशन क्लब नई दिल्ली में आयोजित एक पत्रकार वार्ता में उपस्थित पत्रकारों को बताया कि, “प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घोषणा की है कि हम 2047 तक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों का भारत बनाएंगे।” रघुवंशी ने पत्रकारों को बताया कि उन्होंने गृह राज्य मंत्री से कहा है, कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपने क्या थे, यह तो उनके वंशज ही बता पाएंगे। इसलिये, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को अपना सहयोगी मानकर उनके सम्मान तथा अधिकारों की ओर सरकार को विशेष ध्यान देना चाहिए।”
उन्होंने आगे बताया कि, “हमने सरकार से दिल्ली में राष्ट्रीय स्वतन्त्रता सेनानी स्मारक स्थापित करने, भारत सरकार के गृह मंत्रालय द्वारा बनाई गयी स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की एमिनेंट कमेटी में, सेनानी परिवारों के हितों की रक्षा के लिए संघर्षरत संगठनों के प्रतिनिधियों को मनोनीत करने, संवैधानिक संस्थाओं जैसे- राज्यसभा, विधान परिषद, केन्द्रीय समितियों तथा नगर निकायों में सेनानी परिवारों का मनोनयन करने, स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार कल्याण परिषद का गठन करने, स्वतंत्रता सेनानी परिवारों को विशेष पहचान देकर ऑनलाइन परिचय पत्र प्रदान करने, स्वतंत्रता सेनानी के निधन के बाद उनकी सम्मान पेंशन की धनराशि तथा सुविधाएँ सेनानी परिवारों को हस्तांतरित करके जरूरतमंद सेनानी परिवारों को वित्तीय सहायता प्रदान करने, पाठ्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों तथा शहीदों की जीवनी को शामिल किए जाने तथा दिल्ली में स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के लिए सेवा सदन बनाने का आग्रह किया है।
पत्रकार वार्ता में राष्ट्रीय संगठन के अध्यक्ष देशबंधु ने कहा कि, “सेनानी परिवारों को भ्रमित नहीं होना चाहिए, स्वतंत्रता सेनानी शहीद परिवारों के हितों की रक्षा करने में सहयोगी की भूमिका निभाने वाले जनप्रतिनिधियों को ही अपना समर्थन देकर विधानसभाओं तथा संसद तक पहुँचाना चाहिए। दिल्ली देश की राजधानी है, यहाँ के लोगों को इतना तो ध्यान रखना ही चाहिए कि अनेकानेक बलिदानों से आजादी प्राप्त हुई है। हम लालच में फँस कर गलत, तत्वों के चंगुल में न फंस जाएँ, जहाँ से निकलना मुश्किल हो जाए।” स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के सदस्य कृष्णेन्द्र सिंह‌ और डा. भैया बहादुर मिश्रा ने भी पत्रकारों को संबोधित किया।  पत्रकार वार्ता में स्वतंत्रता सेनानी परिवार से अवधेश सिंह, विजय तोमर, एच पी सिंह, रवि आर्य, प्रवीण भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *