दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 14 फरवरी। आवासीय विद्यालय आचार्यकुलम् में जेईई परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं का अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया। योगगुरू स्वामी रामदेव ने छात्रों से मिलकर उनका उत्साह बढ़ाया। स्वामी रामदेव ने कहा कि पुरुषार्थ करने का जो अभ्यास है। वह जीवन में किसी न किसी रूप में सफलता अवश्य दिलाता है। पुरूषार्थ सफलता की गारंटी है। इसलिए पुरुषार्थ का स्वभाव होना चाहिए। ईश्वर, माता पिता एवं गुरुजनों के प्रति जो कृतज्ञ होते हैं। वह जीवन में नित्य नए आयाम बनाते हैं। स्वामी रामदेव महाराज ने सभी सफल विद्यार्थियों का मूंह मीठा कराकर आशीर्वाद प्रदान किया।
जेईई परीक्षा की तैयारी कर रहे आचार्यकुलम् के 28 छात्र-छात्राओं में से 9 छात्रों ने 95 से 99.59 प्रतिशत तक अंक प्राप्त किए है। 12 छात्रों ने 90 प्रतिशत से ऊपर अंक प्राप्त किए हैं। संस्थान के किसी भी छात्र ने 80 प्रतिशत से नीचे अंक प्राप्त नहीं किए है। परीक्षा में आर्यमन ने सर्वश्रेष्ण प्रदर्शन करते हुए 99.59 प्रतिशत अंक प्राप्त किए हैं। आलोक, शुभम, स्वप्निल, अनघ, जयंत, प्रतिभा, माहिया और युवराज ने 95 प्रतिशत से अधिक तथा सुकृत, कनिष्का और गौतम ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित कर सफलता प्राप्त की। आचार्यकुलम् की उपाध्यक्षा डा.ऋतंभरा शास्त्री व प्राचार्या स्वाति मुंशी ने भी विद्यार्थियों को स्वर्णिम भविष्य हेतु शुभकामनाएं व शुभाशीष प्रदान किए। इस अवसर पर भारतीय शिक्षा बोर्ड के कार्यकारी अध्यक्ष एनपी सिंह, ग्लासगो यू.के. में पतंजलि योगपीठ ट्रस्ट की प्रमुख सुनीता पोद्दार, पतंजलि कैरियर अकादमी के प्रमुख प्रदीप तथा स्वामी अर्जुनदेव सहित सभी आचार्य, कर्मचारी व छात्र मौजूद रहे।