दीपक मिश्रा
6 बाइक बरामद, नशे की लत को पूरा करने के लिए करते थे वाहन चोरी
हरिद्वार, 3 अगस्त। स्कूटी चोरी के मामले की जांच कर रही ज्वालापुर कोतवाली पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर चोरी की गयी स्कूटी बरामद करने के साथ अलग-अलग स्थानों से चोरी की गयी 6 बाइक बरामद की हैं। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक आरोपी फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। ज्वालापुर कोतवाली में जानकारी देते हुए एसपी क्राईम व ट्रैफिक रेखा यादव ने बताया कि 26 जुलाई को चोर गली से स्कूटी चोरी के मामले की जांच पड़ताल में जुटी पुलिस टीम ने रानीपुर झाल के पास वाहन चैकिंग के दौरान मौहम्मद नावेद पुत्र मोहम्मद नाजिर निवासी श्यामपुर कांगड़ी को चोरी की गयी एक्टिवा के साथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस की घेराबंदी के दौरान नावेद के साथ स्कूटी पर सवार उसका एक साथी फरार हो गया। एसपी क्राईम रेखा यादव ने बताया कि पूछताछ के दौरान जानकारी मिली नावेद और उसका साथी नशे के आदि हैं। नशे की लत को पूरा करने के लिए दोपहिया वाहन चोरी कर उसके पार्टस औने पोने दाम में बेच देते थे। नावेद की निशानदेही पर हरिद्वार, रानीपुर, बहादराबाद, सिड़कुल आदि थाना क्षेत्रों से चोरी किए 6 अन्य दोपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा, बाजार चैकी प्रभारी एसआई विकास रावत, एसआई गिरीशचंद, हेड कांस्टेबल अनिल भट्ट, कांस्टेबल कपिल कुमार, करम चैहान व हेमंत पुरोहित शामिल रहे।