दीपक मिश्रा
कर्मचारियों ने किया संपूर्ण कार्यबहिष्कार अभी तक वेतन का कुछ पता नहीं।
अब होगा पुतला दहन और महारैली, कुलपति, कुलसचिव का घेराव ।
पूर्व घोषित आंदोलन प्रदर्शन के तहत जब तक वेतन हमारे खाते में नहीं आता तब तक आंदोलन प्रदर्शन और सुबह 08 बजे से 02 बजे तक पूर्ण कार्य बहिष्कार पर सभी अधिकारी और कर्मचारी रहेंगे।
चतुर्थ वर्गीय राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश महामंत्री जंबू प्रसाद और आयुर्वेदिक यूनानी सेवाएं के प्रदेश महामंत्री के के तिवारी फार्मेसिस्ट संघ की संध्या रतूड़ी और नर्सेज संघ की सुनीता तिवारी ने कहा कि कर्मचारियों ने ठान लिया है कि जब तक वेतन की बात नहीं होगी तब तक आंदोलन प्रदर्शन जारी रहेगा प्रदेश महामंत्री जंबू प्रसाद ने कहा कि इस संबंध में मुख्य सचिव को पत्र लिखकर ओर उनसे मिलकर आयुर्वेद विश्विद्यालय प्रशासन का डी डी ओ कोड जारी किया जाए और तीनों परिसर निदेशकों को डी डी ओ की पावर दी जाए जिससे कर्मचारियों पर अतिरिक्त कार्य का बोझ नहीं होगा और सभी की समय से वेतन मिलेगा उन्होंने घोषणा की जल्द ही विश्विद्यालय प्रशासन और शासन द्वारा वेतन जारी नहीं किया गया तो सभी विभागों के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सड़कों पर उतरने को मजबूर होंगे।
अध्यक्ष नर्सेज संघ स्मिता कोठियाल , आनंदी शर्मा, गुरुकुल उप शाखा के अध्यक्ष ताजबर सिंह मंत्री मनीष पंवार ने कहा कि वेतन लगभग पांच माह होने को हैं नहीं मिल रहा है अब तालाबंदी और पूर्ण कार्यबहिष्कार होगा कर्मचारी रैली, प्रदर्शन, पुतला दहन करेंगे जिसका संपूर्ण उत्तरदायित्व विश्विद्यालय प्रशासन और शासन का होगा।
प्रदेश अध्यक्ष दिनेश लखेड़ा उपशाखा अध्यक्ष छत्रपाल सिंह आयुर्वेदिक फार्मेसी परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला मंत्री राकेश भंवर, उपाध्यक्ष मूल चंद चौधरी ने कहा कि कर्मचारियों को अब आगे रणनीति और भी उग्र करनी होगी क्योंकि कर्मचारियों की स्थिति गंभीर है कर्मचारियों जिन ने बैंकों से लोन ले रखा है उनके घर पर बैंक द्वारा नोटिस चस्पा किए जा रहे हैं कर्मचारियों के परिवार में गंभीर बीमारी के कारण उनके इलाज के लिए ब्याज पर रुपया लेकर इलाज कराया जा रहा है हम कर्मचारी हैं या कोई सड़क छाप है ये हमारी स्थिति विश्विद्यालय प्रशासन और शासन ने कर दी है जब तक वेतन का स्थाई समाधान नहीं होता तब तक आंदोलन प्रदर्शन पूर्ण कार्यबहिष्कार जारी रहेगा।
धरना प्रदर्शन, पूर्ण कार्यबहिष्कार में कर्मचारियों में आनंदी शर्मा, बीना मठपाल, संध्या रतूड़ी,स्मिता कोठियाल, प्रियंका आर्य, सुनीता तिवारी, उपासना, दिनेश लखेडा, जंबू प्रसाद, के के तिवारी, अशोक कुमार, नीमा, लविका, वंदना, अंजुम ममता पाल, कमलेश, ईशा,ब्रिजेश अंकित, सतीश, रोहन, पप्पू सहदेव, राजू कश्यप, विनोद कश्यप, ज्योति नेगी, मनीष पंवार राकेश चंद्र अनिल कुमार, लोकेंद्र, त्रिलोकी प्रसाद अरूण कुमार मूल चंद चौधरी, राकेश भंवर, नितिन, राकेश कुमार, सुदेश, सुमंत पाल, पंकज, चंद्रपाल, राजपाल सिंह, अनिल कुमार, मोहित,लोकेंद्र, दीपक यादव, अरुण कुमार, बाला देवी, नीलम बिष्ट, पुष्पा, इत्यादि शामिल रह