दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 14 जुलाई। मेयर किरण जैसल ने कनखल स्थित तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में जलाभिषेक कर राज्य की खुशहाली एवं कावड़ मेला सकुशल संपन्न होने की प्रार्थना की। इस दौरान मेयर किरण जैसल कहा कि महादेव भगवान शिव की कृपा से कांवड़ मेला सकुशल संपन्न होगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में सरकार और हरिद्वार प्रशासन कांवड़ मेले को सकुशल संपन्न कराने और देश भर से आने वाले करोड़ों शिवभक्तों को सुविधाएं प्रदान करने में जुटा हुआ है। मेयर ने कहा कि नगर निगम प्रशासन भी अपनी और से सफाई समेत अन्य सभी सुविधाएं कावंड़ियों को उपलब्ध करा रहा है। विभिन्न मंदिरों में भी कांवड़ियों की सुविधा के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। उन्होंने कहा कि सभी को मिलकर कर कांवड़ मेला सकुशल संपन्न कराने में सहयोग करना चाहिए।