दीपक मिश्रा
हरिद्वार, 29 जुलाई। उत्तराखंड क्रांति दल के महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत के संयोजन में कार्यकर्ताओं ने हरिद्वार सहित पूरे प्रदेश में अवैध शराब के व्यापार पर अंकुश लगाने की मांग को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट कार्यालय के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन प्रेषित किया। इस दौरान महानगर अध्यक्ष गोकुल सिंह रावत ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार सहित प्रदेश के तमाम जनपदों में गली मौहल्लों में अवैध शराब की बिक्री हो रही है। प्रदेश का युवा, मजदूर, कर्मचारी वर्ग नशे की लत का शिकार हो रहा है। युवा पीढ़ी का जीवन बर्बाद हो रहा है। अवैध शराब की बिक्री करने वालों पर कोई अंकुश नहीं लग पा रहा है। गोकुल सिंह रावत ने कहा कि धर्मनगरी हरिद्वार में नशा तेजी से फैल रहा है। नशे के कारण कई परिवार बर्बाद हो चुके हैं। उन्होंने मांग की कि बिहार, गुजरात, नागालैंड की तर्ज पर देवभूमि में शराब पर प्रतिबंध लगाया जाए। धर्मनगरी की मान मर्यादाओं का ख्याल रखा जाए। बाहरी प्रदेशों से आकर कुछ लोग अवैध शराब की बिक्री कर रहे हैं। प्रदेश को नशा मुक्त किया जाए। गोकुल सिंह रावत ने कहा कि नशे के कारण अपराध बढ़ रहे हैं और असामाजिक तत्व गली मोहल्ले में लोगों को परेशान कर रहे हैं। आए दिन लड़ाई झगड़े की संभावनाएं बनी रहती है। भूपतवाला क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री का संज्ञान आबकारी विभाग को भी लेना चाहिए। पुलिस को भी अवैध शराब कारोबारी पर नकेल लगानी चाहिए। सुमित अरोड़ा एवं रवि जैन कहा कि अवैध शराब की बिक्री पर प्रतिबंध लगना चाहिए। धर्म नगरी की मान मर्यादाओं को तार तार नहीं होने देंगे। अवैध शराब की बिक्री पर यूकेडी का संघर्ष जारी रहेगा। नशा समाज के लिए अभिशाप है। लोगों को जागरूक रहकर नशे के खिलाफ एकजुट होना होगा। ज्ञापन सौंपने वालों में संदीप अग्रवाल, जोगेंद्र रावत, सुरेंद्र कुमार, सुशील, रवि पांडे, अमित राणा, विपिन गुप्ता, दीक्षांत बिष्ट, सुमित अरोड़ा, रवि जैन शामिल रहे।