कांग्रेस विधायकों के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में धामी सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार। जिला महानगर कांग्रेस कमेटी हरिद्वार व जिला कांग्रेस एससी विभाग द्वारा संयुक्त रूप से ज्वालापुर स्थित रविदास चौक पर नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य व कांग्रेस विधायकों के साथ हुई बदसलूकी के विरोध में धामी सरकार का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया गया।
इस मौके पर जिला महानगर कांग्रेस अध्यक्ष अमन गर्ग और एससी विभाग जिला ग्रामीण कांग्रेस अध्यक्ष तीर्थ पाल रवि ने कहा कि नैनीताल पंचायत चुनाव में धामी सरकार के संरक्षण में कांग्रेस के जिला पंचायत सदस्यों का अपरहण पुलिस की मौजूदगी में कराना अत्यंत निंदनीय है, जिसका जवाब उत्तराखंड की जनता भाजपा को 2027 में मुंहतोड़ जवाब देगी।
स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी प्रकोष्ठ अध्यक्ष मुरली मनोहर और पूर्व प्रदेश महासचिव वरुण बालियान ने कहा कि नैनीताल की घटना ने पूरे उत्तराखंड को कलंकित किया है जिसका खामियाजा भाजपा सरकार को 2027 में भुगतना पड़ेगा। वरिष्ठ नेता राजबीर सिंह और पूर्व अध्यक्ष महिला आयोग संतोष चौहान ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के साथ हुई बदसलूकी से साफ है भाजपा दलित विरोधी है और दलितों का अपमान षड्यंत्र के तहत करवा रही है।

पूर्व सभासद अशोक शर्मा और वरिष्ठ नेता मनोज सैनी ने कहा कि भाजपा सरकार लोकतंत्र को कुचलना चाहती है और संविधान का स्वरूप खत्म करना चाहती है। पूर्व पार्षद राजीव भार्गव और पार्षद प्रतिनिधि पुनीत कुमार ने कहा कि धामी सरकार पंचायत चुनाव के परिणाम से घबरा गई है जिसके कारण पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में गुण्डागर्दी कर लोकतंत्र का अपरहण कर रही है।
वरिष्ठ श्रमिक नेता विकास सिंह और महानगर कांग्रेस एससी कांग्रेस अध्यक्ष अमित चंचल ने कहा कि नैनीताल पंचायत पर हाईकोर्ट की रोक से साफ हैं कि उत्तराखंड में लोकतंत्र पर लूटतंत्र हावी है। पार्षद सुनील कुमार सिंह और पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस नितिन तेश्वर ने कहा कि पंचायत चुनाव में भाजपा की जमीन खिसक गई है जिसके कारण भाजपा खिसियानी बिल्ली खंभा नोचे जैसा बर्ताव कर रही है।
इस मौके पर मुख्य रूप से ब्लॉक अध्यक्ष विकास चंद्रा,चौधरी बलजीत सिंह,नगर अध्यक्ष ज्वालापुर अंकित चौहान, पूर्व पार्षद उदयवीर सिंह चौहान,पूर्व अध्यक्ष यूथ कांग्रेस रविबाबू शर्मा, पूर्व प्रदेश सचिव अनिल भास्कर, ब्लॉक प्रमुख प्रियव्रत सिंह, रकित वालिया, जतिन हाण्डा,बलराज दाबड़े, सुखपाल सिंह जायसवाल,डा नेपाल सिंह, संदीप कुमार चौहान, जयपाल सिंह दाबड़े, पार्षद प्रतिनिधि ऋषभ वशिष्ठ, यूथ कांग्रेस महासचिव शुभम जोशी, चंद्रपाल सिंह, अजय नौटियाल, हिमांशु बहुगुणा, सुनीता सिंह,बलबीर सिंह,बीएस तेजियान, यशवंत सैनी, विभास चौधरी, दिनेश पुण्डीर, निशा शर्मा, हरद्वारी लाल, पूर्व पार्षद सुहैल कुरैशी, नेपाल सिंह,पूरण चंद दाबड़े, टेकचंद दाबड़े,बालेश्वर सिंह, झण्डा सिंह,अशोक धीमान, कृष्णदेव पाल, सत्यपाल शास्त्री, बीपीएस तेजियान, नागसिंह कश्यप, राजकुमार नारसन जिला पंचायत सदस्य, जयपाल सिंह,जगपाल सिंह,करन सिंह राणा, अरविंद चंचल,मनोज कुमार, वीरेंद्र श्रमिक, बालेश्वर सिंह, आशु श्रीवास्तव, गजेन्द्र सिंह प्रधान आदि कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *