सुप्रीम कोर्ट के फैसले से पशु प्रेमियों में फैली खुशी की लहर

दीपक मिश्रा 

हरिद्वार।
शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट ने स्ट्रीट डॉग्स को उनके स्थान पर रखने के फैसले से शहर भर के पशु प्रेमी खुशी से झूम उठे। पशु प्रेमियों ने ढोल बाजे के साथ खुशियां मनाई और हरिहर मंदिर में सृष्टिपालक भगवान पशुपतिनाथ का दुधाभिषेक किया। सभी पशु प्रेमी सुप्रीम कोर्ट के कुछ दिनों पूर्व के फैसले से अत्यंत तनाव की स्थिति में थे और आज कल से ही पशु प्रेमियों के सभी व्हाट्सएप ग्रुप्स में ईश्वर से अलग अलग प्रकार से प्रार्थना की जा रही थी कि इनके साथ अन्याय नहीं होना चाहिए। देवभूमि बधिर एसोसिएशन की प्रदेश प्रवक्ता सोनिया अरोड़ा ने कहा कि जिन सामुदायिक कुत्तों की हम देखभाल करते हैं उन सभी की तरफ से हम सुप्रीम कोर्ट का आभार व्यक्त करते हैं। सुप्रीम कोर्ट ने मानवीयता पूर्ण फैसला दिया था। जैसा कि सभी पशु प्रेमियों को उम्मीद थी कि सुप्रीम कोर्ट कोई भी अमानवीय फैसला नहीं सुनाएगी। वैभव त्रिखा और मोहित अरोड़ा ने कहा कि दिल्ली में जो 1000 सामुदायिक कुत्ते को शेल्टर में बंद किया गया था अब सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें छोड़ने और वापस उनकी जगह पर रखने का आदेश दिया, जो वाकई में विवेकपूर्ण एवं न्यायपूर्ण फैसला है। तरुण अग्रवाल और मीनाक्षी बिष्ट ने कहा कि अब इन बेजुबानों को हम अपने घर में अच्छे से खाना खिला पाएंगे, आज जश्न मनाने वालों में डिंपी अरोड़ा, सरदार मोंटू, अनु अरोड़ा, कमलेश नौटियाल, पारस आहुजा, इंद्र शर्मा, भारती सैनी, विजय लक्ष्मी, गीतिका, निशा अग्रवाल, सोनाली, संदीप अरोड़ा, व बच्चों में रिद्धि, यश, एंजल, अभीर व अन्य बच्चे भी मौजूद रहे।
गौरतलब है कि गत दिवस देवभूमि बधिर एसोसिएशन के बैनर तले 100 से अधिक पशु प्रेमियों ने सुप्रीम कोर्ट के पिछले फैसले के विरोध में शहर में जबरदस्त रैली निकाली थी और सिटी मजिस्ट्रेट के कार्यालय के बाहर एक घंटे तक प्रदर्शन किया था

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *