दीपक मिश्रा
*रोटरी हरद्वार द्वारा स्वर्गीय नीरज गुप्ता जी की स्मृति में एक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया*। यह शिविर विविमेड लिमिटेड, इंडस्ट्रियल एरिया, हरिद्वार में आयोजित हुआ, जहाँ रक्त संग्रह की व्यवस्था मान्या चैरिटेबल ट्रस्ट, देहरादून द्वारा की गई।
नीरज गुप्ता जी की स्मृति को समर्पित इस शिविर में रोटरी हरद्वार के सभी सदस्यों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। *क्लब के 53 सदस्यों में से 30 सदस्यों ने रक्तदान किया, जबकि 10 सदस्यों का रक्त स्वास्थ्य कारणों से नहीं लिया जा सका*। इसके अतिरिक्त *रोटरी रानीपुर* के सदस्यों ने भी शिविर में भाग लेकर रोटरी की एकता और सेवा भाव की अद्भुत मिसाल प्रस्तुत की।
कुल मिलाकर आज *51 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया*। यह रोटरी हरद्वार द्वारा इस रोटरी वर्ष का *दूसरा शिविर* था। अब तक *इस वर्ष में कुल 101 यूनिट रक्त संग्रह किया* जा चुका है।
कार्यक्रम के अंत में *ब्लड डोनेशन कमेटी के चेयरमैन पीपी रो. मनोरंजन सुबुद्धि* ने सभी प्रतिभागियों और सहयोगियों का आभार व्यक्त किया।