दीपक मिश्रा
हरिद्वार। हरिद्वार की बड़ी रामलीला में अपने 102 वें वर्ष में उत्सव मनाते हुए आज मेघनाद कुंभकर्ण वध लीला का मंचन किया गया। कलाकारों के मंचन से दर्शक भावविभोर हो गए। रामलीला देखने के लिए आधी रात तक लोगों की भीड़ जमा रही।
इस अवसर पर बड़ी रामलीला में मंचन का अवलोकन करने पहुंचने वालों अतिथियों में भाजपा के जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा ,भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारी विनीत जौली , तरुण नय्यर एवं कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष अमन गर्ग नगर निगम पार्षद हिमांशु गुप्ता, विवेक भूषण ,पुनीत एवं ऋषभ वशिष्ठ का स्वागत कमेटी के अध्यक्ष वीरेन्द्र चड्ढा, ट्रस्ट के अध्यक्ष सुनील भसीन, मंत्री रवि कांत एवं महाराज कृष्ण सेठ, कोषाध्यक्ष रवीन्द्र अग्रवाल, मंत्री एवं प्रवक्ता डॉ संदीप कपूर, जिला उपभोक्ता आयोग की पूर्व सदस्या अंजना चड्ढा, पवन शर्मा, ऋषभ मल्होत्रा, राहुल वसिष्ठ, दर्पण चड्ढा, विकास सेठ, सुरेंद्र अरोड़ा, कन्हैया खेवडिया, विशाल गोस्वामी, सुनील वधावन, गोपाल छिब्बर, नीरज भसीन मनोज बेदी,तथा महेश गौड़ आदि ने किया तथा मंचन को सफल बनाने में दादा गुरु भगवत शर्मा मुन्ना, निर्देशक मनोज सहगल, संगीत निर्देशक विनोद नयन तथा वेषभूषा प्रभारी वीरेंद्र गोस्वामी का अथक परिश्रम रहा तथा मंच संचालन विनय सिंघल द्वारा किया गया।
कमेटी द्वारा दादा गुरु भगवत शर्मा एवं वरिष्ठ अभिनय कर्ता श्री वीरेंद्र गोस्वामी को पटका ओढ़ा कर लाइफ टाइम्स अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया ।
*श्री रामलीला कमेटी हरिद्वार द्वारा गुरुवार दिनाँक 02 अक्तूबर 2025 को सायं 4 बजे से रोड़ीबेल वाला मैदान में भव्य दशहरे मेले का आयोजन कियाजाएगा*
*दशहरा मेले में 80 फीट का रावण का पुतला और 70 फुट का मेघनाथ का पुतले का दहन किया जाएगा।*