जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी यात्रा केदारनाथ धाम के लिए रवाना

दीपक मिश्रा 
हरिद्वार
श्री पंच दश नाम जूना अखाड़े की पवित्र छड़ी ने आज बुधवार को उत्तरकाशी से केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया।
जिला प्रशासन की ओर से जिलाधिकारी आशीष कुमार, नायब तहसीलदार जोगेंद्र सिंह चौहान, राजस्व निरीक्षक दशरथ नौटियाल, उदय सिंह राणा ने विधिवत पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना कर केदारनाथ धाम के लिए रवाना किया इस अवसर पर स्थानीय नागरिकों व भारी संख्या में चारों धाम की यात्रा कर रहे श्रद्धालुओं ने भी पवित्र छड़ी की पूजा अर्चना की। छड़ी यात्रा के प्रमुख महंत हिमालय पीठाधीश्वर महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरी महाराज श्रीमहंत पुष्कर राज गिरी, श्री महंत कुश पुरी, श्री महंत अजय पुरी ,श्री महंत पशुपति गिरी, महंत आकाश गिरी, महंत अमृत पुरी आदि ने पवित्र छड़ी के साथ नगर भ्रमण करते हुए हर-हर महादेव के जयघोष के साथ केदारनाथ धाम के लिए प्रस्थान किया। महामंडलेश्वर वीरेंद्र आनंद गिरि महाराज ने बताया की पवित्र छड़ी यात्रा के दौरान साधु संत विभिन्न पर्वतीय क्षेत्रों की समस्याओं का भी अवलोकन कर रहे हैं ।इसी संदर्भ में आज संतों ने धराली में आई आपदा से प्रभावित क्षेत्र का दौरा किया तथा वहां के लोगों से प्रशासनिक व्यवस्था ,सहायता तथा राहत कार्यों की जानकारी ली। इसके साथ ही उन्होंने उनकी आपदाग्रस्त नागरिकों की प्राथमिक आवश्यकताओं की भी जानकारी ली। बताया छड़ी यात्रा की समाप्ति के पश्चात जूना अखाड़े द्वारा धराली आपदाग्रस्त क्षेत्र के नागरिकों सहित उत्तराखंड के अन्य अभावग्रस्त क्षेत्रों के संदर्भ में भी एक व्यापक सर्वे रिपोर्ट सरकार को देगी। उन्होंने कहा इस पवित्र छड़ी का मुख्य उद्देश्य सनातन धर्म के प्रचार प्रसार के साथ-साथ उत्तराखंड के दुर्गम सीमांतवर्ती क्षेत्र व उपेक्षित तीर्थ स्थलों की भी विस्तृत रिपोर्ट सरकार को प्रस्तुत कर इस और सरकार का ध्यान आकृष्ट करना है ।
पवित्र छड़ी श्रीनगर तथा रुद्रप्रयाग में कोटेश्वर महादेव के दर्शन व पूजा अर्चना के पश्चात 10 अक्टूबर को केदारनाथ धाम पूजा अर्चना के लिए पहुंचेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *